Yes Bank में FD पर मिल रहा है 8.25% का ब्याज, जानें कितने दिन ग्राहकों को करना होगा निवेश

Yes Bank FD Interest Revised: यदि आप भी अपने पैसे को बैंक एफडी के जरिए इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए हेल्पफुल होने वाला है। हर कोई अपने पैसे को इन्वेस्ट करना चाहता है उससे ज्यादा मुनाफा कमाने सोचता है। जिस भी बैंक में यदि आपको बढ़िया इंटरेस्ट रेट मिल रहा है तो आप पैसा भी वही इन्वेस्ट करना चाहोगे। इस पोस्ट में हम जानेंगे ऐसे बैंक के बारे में जो अपने फिक्स्ड डिपॉजिट पर 8.25% का ब्याज देती है।

दरअसल हम बात कर रहे हैं प्राइवेट सेक्टर बैंकों में मशहूर Yes Bank के बारे में। हाल ही में यस बैंक ने अपने ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। यह नए ब्याज दर 2 करोड़ रुपए से कम की रकम पर लागू होने वाला है। आइए जानते हैं पूरी इंफॉर्मेशन डिटेल के साथ

yes bank fd interest revised

बैंक ने 7 दिन से लेकर 10 साल तक की टेन्योर को सेट किया है। ऐसे में नॉर्मल पब्लिक को या बैंक 3.25% से लेकर 7% तक ब्याज देती है। इस बैंक में सीनियर सिटीजन को 3.75% से लेकर 7.75% तक का ब्याज इंटरेस्ट मिलता है। यह नई दरें 2 मई 2023 से लागू की गई है।

वहीं दूसरी तरफ यदि आप 18 महीने से लेकर 36 महीने के टेनयोर पर जनरल ग्राहक एफडी कराते हैं तो आपको 7.75% से लेकर 8.25% तक इंटरेस्ट रेट देगा। एफडी की नई रेट लिस्ट भी जारी कर दी गई है जिसे नीचे तस्वीरों में दर्शाया गया है।

Screenshot 20230502 1922102
Yes Bank में FD पर मिल रहा है 8.25% का ब्याज, जानें कितने दिन ग्राहकों को करना होगा निवेश 4

राजीव रंजन ने अपने 2 वर्षों के मीडिया करियर में नेशनल, मनोरंजन, लाइफ़स्टाइल, ऑटोमोबाइल, गवर्नमेंट योजना, बिज़नस न्यूज़, फाइनेंस जैसी बीटों पर काम किया है. ecovahan से इन्होने शुरुआत की थी और अब यह अपना योगदान vyaparkaro को दे रहे है।

Leave a Comment