आज के समय में बाइक स्कूटर एक आम आदमी की जरूरत बन चुका है स्कूटर या बाइक होने ससमय की बचत होती हैं ऐसे में अगर आप भी कम कीमत में अच्छी रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर चाहते हैं तो यह स्कूटर अच्छा विकल्प बन सकती है। हम इस खबर के जरिए आपको Thunderbolt Electra scooter के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी परफॉर्मेंस कई इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से ज्यादा अच्छी और कीमत काफी कम है। इलेक्ट्रिक स्कूटर के मामले में Ola, TVS, Bajaj और Ather ने मार्केट पर कब्जा कर रखा है ऐसे में यह नई इलेक्ट्रिक स्कूटर सभी के होश उड़ाने वाली है।
Thunderbolt Electra के फीचर्स
इसका जो चार्जर आउटपुट है वह 60V का है इस स्कूटर पर आप में 150 किलो तक का वजन रखकर ले जा सकते हो, इसकी टॉप स्पीड भी 55 किलोमीटर है जोकि इलेक्ट्रिक स्कूटर के हिसाब से इस कीमत में काफी ज्यादा अच्छी है, इसकी बैटरी लिथियम आयन है बैटरी कैपेसिटी 2.4KV की है।
Thunderbolt Electra की कीमत और फाइनेंस प्लान
अगर इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत को जाने तो आपको पता चलेगा कि दिल्ली में इसकी कीमत सिर्फ ₹80000 ही है, जो ऑन रोड आते-आते 83763 रुपए की हो जाती है। इस पर आपको ₹3764 का इंश्योरेंस और रोड टैक्स देना पड़ता है। लेकिन अगर आप इस कीमत पर भी स्कूटर को नहीं खरीदना चाहते तो आपके लिए फाइनेंस बैंक ऑप्शन सबसे बेहतरीन है।
ऑफर हुआ एक्टिवेट! मात्र ₹5092 के डाउन पेमेंट पर खरीदें Tvs Jupiter 125
अगर आप बैंक द्वारा दिए गए लोन पर स्कूटर खरीदते हैं तो आपको सिर्फ ₹17,019 रुपए का डाउन पेमेंट करना होगा। इसके बाद आप 3 साल तक हर महीने ₹2305 का ईएमआई भर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को अपना बना सकते हैं। आपको बता दें कि दिए गए लोन पर बैंक द्वारा 10% का इंटरेस्ट रेट लिया जाएगा। वही आपको यह स्कूटर ₹99,963 में मिलेगी।
100km रेंज के साथ मौजूद! मात्र ₹2,896 में घर लाएं दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर