ओला कंपनी के कलरफुल इलेक्ट्रिकल स्कूटर की फोटो मार्केट में उपभोक्ताओं के सामने आई हैं. कंपनी के CEO ने यह फोटो मार्केट में शेयर किया हैं. उन्होंने कहा है कि लोगों की डिमांड पर स्पेशल होली एडिशन को लॉन्च किया जाएगा। ये ओला S1 का कलरफुल मॉडल होगा। स्कूटर की सिर्फ 5 यूनिट ही बेची जायेगी. हालांकि, कंपनी ने ये नहीं बताया कि इसकी सेल कब शुरू होगी और कौन से ग्राहक इसे खरीद पाएंगे।
भाविश ने जो फोटो शेयर किया है उसमें स्कूटर पर मल्टीकलर जैसे ऑरेंज, ग्रीन, ब्लू, यलो, पिंक और रेड नजर आ रहा है। कंपनी ने यह दावा किया है कि जो भी यूजर्स स्कूटर के साथ होली पर बेस्ट फोटो खींच आएगा उन्हें कंपनी की ओर से गिफ्ट भी दिए जाएंगे।
स्कूटर की क्या रेंज हैं
ओला इलेक्ट्रिक दावा करती है कि ये स्कूटर एक बार फुल चार्ज करने के बाद 181 किलोमीटर की रेंज देता है जो IDC प्रमाणित है। इस स्कूटर की असली रेंज 170 किलोमीटर है। इस रेंज के साथ 115 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।
कम बजट में आने वाले यह टॉप 5 स्कूटर मचा रहे मार्केट में काफी धमाल
बेहतरीन फीचर्स
अब हम S1 प्रो के डिजाइन की बात करें तो पहली बार दिखने में ये क्लासिक लुक के साथ प्रीमियम नजर आता है। काफी नीट, क्लीन और सिंपल दिखने वाला यह स्कूटर आपको पहली नजर में पसंद आ जाएगा। टाइमलेस डिजाइन देखने को मिलता है। यानी आपको यह स्कूटर आज से 5-6 साल बाद भी पुराना नहीं दिखेगा।
कम खर्चा-ज्यादा चर्चा! आ रही है Honda की सस्ती बाइक, कीमत हो सकती है बस इतनी
फिट एंड फिनिश हर जगह बढ़िया देखने को मिलती है। पैनल गैप्स भी सही से भरे हुए हैं। स्विचगियर की क्वालिटी एक दम बढ़िया लगती है और जितना भी मैटेरियल कंपनी ने इस्तेमाल किया है वो आपको सस्ता नहीं दिखेगा। फ्रंट में आपको स्माईली फेस वाली LED हेडलाइट मिल जाती है, जो कि स्कूटर को एक यूनीक लुक देती है।
ओला S1 Pro की कीमत
Ola S1 Pro एसटीडी प्राइस : Delhi में Ola S1 Pro एसटीडी की| कीमत 1.05 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है। Ola S1 Pro एसटीडी कलर्स : यह वेरिएंट 10 कलर्स : Coral Glam,जेट ब्लैक ,Marshmellow,Neo Mint,Porcelain White,Anthracite Grey,Liquid Silver,Millenial Pink,मैट ब्लैक,मिडनाइट ब्लू में उपलब्ध है।
Honda CB200X: सिर्फ 17,000 डाउन पेमेंट पर घर लाएं, फीचर्स हैं कमाल के