भारतीय बाजार में एक बार फिर से होंडा कंपनी ने अपनी बाइक का नया टीचर मार्केट में उतारा है।जिसमें बॉलीवुड अभिनेता जिमी शेरगिल बाइक के बारे में बताते नज़र आ रहे हैं कंपनी ने दावा किया है कि बाइक का खर्च कम होगा और सस्ता भी जानकारी के अनुसार यह पता चला है कि यह बाइक हीरो स्प्लेंडर को टक्कर देगी कंपनी ने पहले ही 100 सीसी सेग्मेंट में नई मोटरसाइकिल को लॉन्च करने की घोषणा कर दी है. आज कंपनी ने इस बाइक का एक नया टीज़र वीडियो जारी किया है, इस वीडियो में बाइक की डिजाइन की एक झलक देखी गई हैं
इस समय कंपनी के पोर्टफोलियो में Deluxe Dream सबसे सस्ती बाइक है, जिसकी शुरुआती कीमत 71,133 रुपये से शुरू होती है. बताया जा रहा है कि, ये आने वाली सबसे सस्ती बाइक होगी
Honda के टॉप मॉडल
होंडा की ये आने वाली बाइक मुख्य रूप से Splendor Plus को ही टक्कर देगी. होंडा के पोर्टफोलियो पर गौर करें तो कम्यूटर सेग्मेंट में CD 110 Deluxe, SP 125 … और Shine जैसे मॉडल उपलब्ध हैं. ये एक ऐसा सेग्मेंट है, जिसके ग्राहक देश में सबसे ज्यादा है.
लॉन्च से पहले लीक हुआ नई महिंद्रा बोलेरो का डिजाइन, पहले से अधिक आकर्षक होने के साथ पलट देगी बाजी
क्या खासियत हैं इंजन की
मौजूदा सीडी डिलक्स मॉडल में 109.51 cc की क्षमता का इंजन इस्तेमाल किया गया है जो कि, 8.7 bhp की पावर और 9.3 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. संभव है कि कंपनी इसी इंजन का इस्तेमाल अपने नई बाइक में भी करे. आमतौर पर यह बाइक 60 से 65 किलोमीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है. हालांकि बाइक का माइलेज काफी हद तक रोड.कंडिशन और ड्राइविंग स्टाइल पर निर्भर करता है. संभव है कि, होंडा की ये नई 100 सीसी बाइक कीमत में काफी कम होगी और बेहतर माइलेज देगी.
कम बजट में आने वाले यह टॉप 5 स्कूटर मचा रहे मार्केट में काफी धमाल