भारतीय बाजार में महिंद्रा बोलेरो का नया लुक हुआ लिक, बेहतरीन फीचर्स और एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ भारतीय मार्केट में मचाएगी तबाही. महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी भारत में जल्द ही एक शानदर 9 सीटर एसयूवी पेश करने वाला है। महिंद्रा इंडियन मार्केट में धमाका करने वाला है। जल्द ही वह अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली बोलेरो का नया वर्जन महिंद्रा बोलेरो निओ प्लस बाजार में उतारेगा।
कंपनी ने वर्तमान समय में गाड़ी के बारे में कुछ अधिक जानकारी नहीं दी है यानी उसके फीचर और कीमत का सिर्फ अनुमान लगाया जा सकता है। आइए इस खबर के जरिए हम कार के बारे में और अधिक गहराई से जानते हैं

नए डिज़ाइन के साथ launch
महिंद्रा बोलेरो की डिजाइन के बारे में स्पष्ट जानकारी मिली है महिंद्रा बोलेरो का डिजाइन लगभग Bolero Neo के जैसा ही है हालांकि ज्यादा सीटों के लिए व्हीलबेस को बढ़ाया गया है. एसयूवी का साइड प्रोफाइल सात-सीटर संस्करण के समान है. लेकिन पास से देखने पर लम्बी रियर क्वार्टर ग्लास, बड़ा टेललाइट क्लस्टर, ज्यादा घुमावदार टेलगेट, और नया रियर बम्पर नजर आता है।
पहले की तरह होगा इंजन
2022 महिंद्रा बोलेरो के इंजन की बात करें तो इसमें पहले की तरह 1.5-लीटर इंजन मिलता रहेगा. यह इंजन 75bhp की पीक पावर और 210Nm का अधिकतम टॉर्क पैदा करता है. इस थ्री-सिलेंडर ऑयल बर्नर में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ऑफर पर मिलता है.
न्यू वर्जन कि आखिर कीमत कितनी होगी?
इसका टर्बो डीजल इंजन वर्जन भी आएगा। बता दें काफी समय से मीडियो रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि महिंद्रा थार का भी लंबा व्हीलबेस वर्जन आने की योजना है। लेकिन इससे पहले महिंद्रा बोलेरो निओ प्लस इंडियन मार्केट में बिजली गिराने को तैयार है। इस SUV की शुरूआती कीमत 10 लाख एक्स शोरुम होने का अनुमान है।