कम बजट में आने वाले यह टॉप 5 स्कूटर मचा रहे मार्केट में काफी धमाल

अगर आप एक सस्ता और टिकाऊ स्कूटर खरीदना चाहते है तो यह खबर आपके लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद है. इस खबर के जरिए हम आपको बताएंगे उन पॉपुलर स्कूटर्स के बारे में जिसे आप किफायती कीमत में अपने घर ले आ सकते हैं। आइये जानते हैं कम बजट में आने वाले यह टॉप 5 स्कूटर के बारे में जो मार्केट में धमाल मचा रहे हैं..

Honda Activa 125

होंडा एक्टिवा 125 सीसी सेगमेंट में सबसे अधिक बिकने वाली स्कूटर में से एक है। जिसके डीलक्स वेरिएंट की कीमत 86,715 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। Activa सालों से देश में सबसे लोकप्रिय स्कूटर रही है, जिसे हाल ही में नया अपग्रेड फीचर मिला है।

Suzuki Access 125

BS6 Suzuki Access 125 की कीमत 64,800 से 69,499 रुपये के बीच है। यह सुजुकी मोटरसाइकल्स इंडिया का पहला बीएस6 मॉडल है। नया ऐक्सेस 125 स्कूटर 5 वेरियंट में बाजार में उपलब्ध है।

Honda Activa 125

TVS Jupiter 125

TVS Jupiter 125 डिस्क ब्रेक वेरिएंट के लिए 89,625 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) पर उपलब्ध है। TVS Jupiter 125 110cc मॉडल का बड़ा भाई है, जो 8.04bhp की पॉवर और 10.5Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करती है।

Yamaha Fascino 125

अगर आप कैश पेमेंट के जरिए इस यामाहा फसीनो को खरीदते हैं तो इसके लिए आपके पास 98 हजार रुपये होने जरूरी हैं लेकिन फाइनेंस प्लान के जरिए आप इस स्कूटर को 9 हजार रुपये देकर भी घर ले जा सकते हैं। Fascino भी 125cc सेगमेंट में आने वाली किफायती स्कूटर में से एक है। यह 8.04bhp और 10.3Nm बनाता है और निफ्टी फीचर्स के साथ आता है।

इसके अलावा इसमें फीचर्स के रूप में एलईडी लाइट से लेकर स्मार्ट मोटर जनरेटर, साइलेंट स्टार्ट, साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ और ब्लूटूथ-सक्षम इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलते हैं, जो सभी यामाहा स्कूटर के साथ पेश किए जाते हैं

Xtec 124

इस स्कूटर की दिल्ली शोरूम में शुरुआती कीमत 79,990 रुपये है.Xtec 124.6cc सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड मोटर से 9bhp और 10.4Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करती है। डेस्टिनी एक्सटेक में एलईडी लाइट और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक सेमी-डिजिटल कंसोल जैसी विशेषताएं भी हैं, जो इनकमिंग कॉल, मिस्ड कॉल और संदेश अलर्ट तक पहुंच की अनुमति देती हैं। चलते-फिरते आपके फोन को चार्ज करने के लिए इसमें एक यूएसबी पोर्ट भी मिलता है।

राजनीतिक विज्ञान से स्नातक कर कंटेंट राइटिंग किया है। महीनों तक फ्रीलांस करने के बाद अब vyaparkaro वेबसाइट पर ऑटो बीट और बिज़नस की खबरें लिखते हैं। लोग इंटरनेट पर सच्ची खबरें पढ़ें ऐसा इनका मकसद है।

Leave a Comment