OMG: कार है या चलता-फिरता सिनेमा हॉल, जानें खास फीचर्स

इस इलेक्ट्रिक ईवी इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च हो रहे है। कंपनिया तरह तरह की डिजाइन और मॉडल के साथ ईवी को पेश करने में लगे हुए है ताकि ज्यादा से ज्यादा ग्राहक को आकर्षित कर सके। ऐसा ही कुछ एक सइटैलियन-अमेरिकन कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक कार में किया जी सबसे अलग है। कम्पनी ने कार का Aehra इलेक्ट्रिक कार रखा है।

Aehra Electric Car

इस शानदार इलेक्ट्रिक कार में काफी हाई एडवांस्ड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जो सबसे अलग है। इसकी सबसे बड़ी खासियत डैशबोर्ड में मौजूद स्क्रीन है. यह बीएमडब्ल्यू i7 के अंदर मिलने वाले 31-इंच 8K डिस्प्ले से भी बड़ा है।

यह पूरा डिस्प्ले तीन अलग अलग डिस्प्ले को जोड़कर बनाया गया है। पहले वाले पर
ड्राइव से संबंधित जानकारी जैसे स्पीड, नेविगेशन दिखाने के अलावा, स्क्रीन दो फ्रंट साइड कैमरों की तस्वीरें दिखाती हैं

शानदार बैटरी ऑप्शन से लैश

इस इलेक्ट्रिक कार में शानदार बैटरी ऑप्शन दिए गए है। इसमें लगे इलेक्ट्रिक मोटर 800 hp तक की पावर जेनरेट कर सकता है। कम्पनी के दावे के अनुसार यह इसमें लगे बैटरी सिंगल चार्ज में करीब 800 किलोमीटर की रेंज दे सकती है।

स्पेसिफिकेशन

इसके सीट को काफी आरामदायक बनाया गया है। इसके साथ इसके पूरे बॉडी को भी एक सबसे यूनिक शेप देने की कोशिश की गई है। इतना ही नही इसके इंटीरियर डिजाइन हवाई जहाज से प्रेरित है।

कीमत क्या है

अगर कीमत की बात की जाए इसके कीमत और बाकी के बचे स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई भी जानकारी लीक नही हुई है। इस इलेक्ट्रिक कार को अक्टूबर 2022 में पेश किया गया था। Zomato का शेयर हुआ पानी-पानी, 225 शहरों से बटोरा अपना बोरिया बिस्तर

राजीव रंजन ने अपने 2 वर्षों के मीडिया करियर में नेशनल, मनोरंजन, लाइफ़स्टाइल, ऑटोमोबाइल, गवर्नमेंट योजना, बिज़नस न्यूज़, फाइनेंस जैसी बीटों पर काम किया है. ecovahan से इन्होने शुरुआत की थी और अब यह अपना योगदान vyaparkaro को दे रहे है।

Leave a Comment