Zomato का शेयर हुआ पानी-पानी, 225 शहरों से बटोरा अपना बोरिया बिस्तर

क्या आप भी शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना चाहते हैं, यदि हां तो सभी लोगों को प्रॉफिटेबल शेयर्स का चुनाव करने में काफी मुश्किल आती है। फूड डिलीवरी कंपनी zomato का नाम तो आप सभी ने जरूर सुना होगा। आपको बता दें की इनकी मार्केट में शेयर्स भी लिस्टेड है। इन दिनों यह खबर आ रही है की zomato का शेयर पूरी तरह से टूट चुका है और औंधे मुंह नीचे गिरा है।

आपको बता दें की रिपोर्ट्स जारी की गई है की zomato पूरी तरीके से बर्बाद हो चुकी है। इनका शेयर पानी पानी हो चुका है। Zomato पिछले महीने करीब करीब 225 शहरों से अपना बोरिया बिस्तर समेट लिया है। इसका खुलासा हाल ही में आई दिसंबर तिमाही रिपोर्ट्स से पता चला है।

दरअसल zomato ने अपनी शेयर को 23 जुलाई 2021 में लॉन्च किया गया था। उस वक्त इस फूड डिलीवरी कंपनी का नाम काफी शीर्ष पर था। जोमेटो के सामने अब करो मरो की स्थिति पैदा हो गई है।

रिपोर्ट की मानें तो पिछले साल 2021-22 में कंपनी के फूड ऑर्डरिंग और डिलीवरी का बिजनेस लगभग 1000 शहरों से भी ज्यादा मैं चल रहा था। लेकिन फिलहाल कंपनी में 225 शहरों से अपना हाथ पीछे खींच लिया है। उनकी losses लगातार बढ़ते जा रहे हैं।

इसके सहेज में 35% का गिरावट देखने को मिली है। Zomato शेयर में गिरावट देखने को मिली है। इस कंपनी का शेयर bse पर 1.47% गिरकर 53.60 पर आ गया है और nse पर 1.38 % पर गिरकर 53.65 पर आ गया है। ग्राहकों को लगा बड़ा झटका! SBI कार्डस से बिल पेमेंट पर देंने होंगे ज्यादा पैसे

राजनीतिक विज्ञान से स्नातक कर कंटेंट राइटिंग किया है। महीनों तक फ्रीलांस करने के बाद अब vyaparkaro वेबसाइट पर ऑटो बीट और बिज़नस की खबरें लिखते हैं। लोग इंटरनेट पर सच्ची खबरें पढ़ें ऐसा इनका मकसद है।

Leave a Comment