Ola Upcoming Electric Bikes: जाने रेंज, फीचर और किस्से होगा मुकाबला

Ola Upcoming Electric Bikes: भारत की मार्केट में अबतक सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली कंपनी ओला बहुत ही जल्द मार्केट में अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक को लेकर आने वाली है। आपको बता दे की ओला की अपकमिंग बाइक को लेकर इनके कस्टमर द्वारा बहुत ही ज्यादा बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है।

ऐसा लगता है की लॉन्चिंग से पहले अगर इसकी बुकिंग स्टार्ट हो गई तो उम्मीद है की कुछ ही दिन या फिर कुछ ही घंटो में इसकी सारी यूनिट्स की बुकिंग फुल हो जा सकती है। तो चलिए जानते है ओला की अपकमिंग इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में।

कबतक लॉन्च हो सकती हैं ओला की इलेक्ट्रिक बाइक

सबसे पहले जानते है की ओला की इलेक्ट्रिक बाइक भारत में कबतक नजर आ सकती है। ओला की सीईओ भावेश अग्रवाल ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है की ओला द्वारा 2026 इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च कर दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया की इस वर्ष यानी की 2024 में एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटर भी नजर आ सकती है।

वही 2024 तक एक नई इलेक्ट्रिक कार भी लॉन्च किया जा सकता है। वही आपको बता दे की ओला ऑटोमोबाइल के हर सेगमेंट पे अब अपना पकड़ बनाना चाटी है जिसके लिए वो पांच नई इलेक्ट्रिक बाइक को मार्केट में उतार की प्लानिंग कर रही है।

इन सभी बाइक में मिल सकती है एडीएएस टेक्नोलॉजी

ओला द्वारा आ रही इस नए इलेक्ट्रिक बाइक में आपको एडीएएस टेक्नोलॉजी देखने को मिल सकता है। वही इनसभी बाइक्स में करीब 3 राइडिंग मोड देखने को मिल सकते है।

आने वाली बाइक की राइडिंग रेंज की बात की जाए तो एक रिपोर्ट के मुताबिक इनसभी बाइक में करीब 150 से 200 km की रेंज देखने को मिल सकती है।

साथ इनमे फास्ट चार्जिंग की फैसिलिटी भी दी जाएगी जिसकी मदत से इसे कम समय में चार्ज किया जा सकेगा। इसे आप अपने घर पे भी नॉर्मल चार्जर की हेल्प से चार्ज कर पाएंगे।

Ola की अपकमिंग बाइक का इनसे होगा मुकाबला

ओला की अपकमिंग इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च होने के बाद यूनिक बाइक हो सकती है। मगर इस बाइक की भी भारत में मौजूद अन्य इलैक्ट्रिक बाइक के साथ मुकाबला देखने को मिल सकता है। Ola की छुट्टी करने Yamaha ने लॉन्च किया सबसे बेहतर इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें कीमत

जिसमे देश में मौजूद रिवोल्ट आरवी 400, रिवोल्ट आरवी 300, वन इलेक्ट्रिक और कबीरा मोबिलिटी km 3000 जैसी इलेक्ट्रिक बाइकों से मुकाबला देखने को मिल सकती है। तो ऐसा उम्मीद किया जा सकता है की अगर इनकी कीमतों में कमी देखने को मिली तो ये मार्केट पे अपनी मजबूत पकड़ बना सकती है। Zomato का शेयर हुआ पानी-पानी, 225 शहरों से बटोरा अपना बोरिया बिस्तर

राजीव रंजन ने अपने 2 वर्षों के मीडिया करियर में नेशनल, मनोरंजन, लाइफ़स्टाइल, ऑटोमोबाइल, गवर्नमेंट योजना, बिज़नस न्यूज़, फाइनेंस जैसी बीटों पर काम किया है. ecovahan से इन्होने शुरुआत की थी और अब यह अपना योगदान vyaparkaro को दे रहे है।

Leave a Comment