9000 के डाउन पेमेंट के साथ घर लाएं TVS Star City Plus बाइक

यदि आप भी इन दिनों एक स्पेशल बाइक किफायती कीमत के साथ खरीदना चाहते हो तो टीवीएस स्टार सिटी प्लस आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। TVS Star City Plus बाइक काफी शानदार फीचर्स के साथ आती है और इसमें जबरदस्त माइलेज भी मिलता है। इस कड़ी में हम बात करने वाले हैं कि आप कैसे इस बाइक को सस्ते कीमत के साथ डाउन पेमेंट और ईएमआई पर अपने घर ला सकते हो।

स्पोर्टी लुक और बेहतर डिजाइन वाले इस टीवीएस बाइक में 83 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है। इस बाइक में 109.77 सीसी के इंजन को लगाया गया है। इसमें सिंगल सिलेंडर फोर स्ट्रोक एयर कूल्ड इंजन का इस्तेमाल हुआ है।

TVS Star City Plus

TVS Star City Plus बाइक

इस स्कूटर के फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और गियर व्हील में ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल हुआ है। यह बाइक 10 लीटर फ्यूल कैपेसिटी टैंक के साथ आता है। यह बाइक आपको 7350 आरपीएस पर 8.19 का मैक्स पावर जेनरेट करता है।

शानदार एक्सीलरेशन स्पीड के साथ यह बाइक मात्र 15 सेकंड में 0 से लेकर 80 kmph की स्पीड को टच कर जाती है। इसका वजन 116 किलो है और इसकी टॉप स्पीड 90 kmph है।

Harley Davidson Affordable Bike: आ रही है सस्ती बाइक, देखें तस्वीरें और जानें डिटेल्स

जानें कीमत और ईएमआई प्लान

कीमत की बात करें तो टीवीएस का यह बाइक ₹75890 एक्स शोरूम कीमत के साथ मार्केट में उपलब्ध है। वहीं इस की ऑन रोड कीमत ₹88121 तक हो जाती है। इस बाइक को यदि आप सस्ते कीमत में खरीदना चाहते हो तो ₹9000 के डाउन पेमेंट के साथ आप ही से घर ला सकते हो बाकी के बचे टोटल अमाउंट के ऊपर आपको बैंक लोन फाइनेंस कर देगी।

यदि आप 36 महीने के लिए यह माई इस बाइक के ऊपर करवाते हो तो आपको मंथली 2542 रुपए ईएमआई किस्त चुकाना होगा। यह राशि के ऊपर आपको 36 महीनों के लिए लोन फंक्शन की गई है। पूरा हिसाब कैलकुलेट करें तो आपको ₹12391 तीन साल के लोन पर ज्यादा देना पड़ेगा।

मात्र 11,311 रुपए डाउन पेमेंट के साथ घर लाएं Honda बाइक, फिचर्स है कमाल का

राजीव रंजन ने अपने 2 वर्षों के मीडिया करियर में नेशनल, मनोरंजन, लाइफ़स्टाइल, ऑटोमोबाइल, गवर्नमेंट योजना, बिज़नस न्यूज़, फाइनेंस जैसी बीटों पर काम किया है. ecovahan से इन्होने शुरुआत की थी और अब यह अपना योगदान vyaparkaro को दे रहे है।

Leave a Comment