भारतीय बाजार में आपको अगर कोई दमदार बाइक का नाम पूछे तो सीधे बिना किसी हिकिचाहट के बताते है जिसका नाम है रॉयल एनफील्ड की बुलेट। जो अपने धांसू पावर के लिए जानी जाती है। वही अगर हमलोग इसे ध्यान से अब्सोर्वे करे तो आपको पता चलेगा कि बुलेट मतलब मर्दों की सवारी। मगर थोड़ा रुकिए बुलेट की मार्केट पे पकड़ बनाने के लिए नई बाइक को मार्केट में उतारा जा रहा है। जिस नाम है हार्ले डेविडसन। तो चलिए जानते है इस बाइक के बारे मे विस्तार से।
दोस्तो आपको बता दे की हार्ले-डेविडसन और चीनी ऑटोमोबाइल निर्माता कम्पनी दोनो मिलकर एक नई कॉन्सेप्ट पे काम कर रहे है। जिसमे वो चाहते है की काम दाम में वो कोई बेहतर बाइक बना सके जो बुलेट को सीधे टक्कर देती हो। वैसे अभी इस बाइक की शुरुआत ऑफिशियल तरीके से इसी माह में होने वाली है। जो उम्मीद है की काफी जल्द लोगो के बीच पहुंचे और अपना जलवा बिखेरे।

इस बाइक की डिजाइनिंग की बात की जाए तो इसमें आपको एक एलईडी हेडलाइट नजर आएगी, एक आयताकार फ्यूल टैंक, स्कूप्ड सिंगल-पीस सीट के साथ में क्रैश गार्ड दिया गया है। इनसबके के अलाव आपको कंफर्टेबल राइड के लिए बेहद ही आरामदायक सीट राइडिंग पोजिशन के साथ बनाया गया है। जिसके कारण आपको लॉग राइडिंग के दौरान दर्द जैसी कोई शिकायत नहीं होगी।
मात्र 11,311 रुपए डाउन पेमेंट के साथ घर लाएं Honda बाइक, फिचर्स है कमाल का
वही बात की इस बाइक की लॉन्चिंग के बारे में तो कंपनी खासकर इस बाइक को वैसे देशों में लॉन्च करने पे विचार कर रही है जो की विकासशील देश के श्रेणी में आते हो। वही इस बाइक को भारत में आने के बाद क्या रिस्पॉन्स मिलता है ये देखना काफी दिलचस्प होने वाला है। वैसे उम्मीद की जा रही की मार्केट में इसे काफी बेहतर रिस्पॉन्स मिले।
बम्पर डिस्काउंट ऑफर: Maruti कारों पर मिल रहे 64000 तक के ऑफर्स, इस तारीख तक हैं वैलिड