अगर आप भी कार खरीदने का शौक रखते है तो यह आपके लिए बेस्ट महीना होने वाला है। क्योंकि इस महीने मारुति सुजुकी अपने कई कारों पर शानदार ऑफर पेश की है और आकर्षक डिस्काउंट दिया जा रहा है। आज इस पोस्ट में जानेंगे कौन कौन से कर पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है।
Maruti Suzuki Car Offers
आपको मालूम होगा की यह महीने वित्तीय वर्ष के हिसाब से आखिरी महीना है और इस महीने मारुति कम्पनी अपनी कार सेल्स बढ़ाने के चक्कर में शानदार ऑफर दे रही है। मारुति WagonR, Swift, Alto K10, S-Presso, Celerio, Alto 800 और Dzire जैसे मॉडल पर काफी आकर्षक छूट दे रही है।

Maruti की कारों पर ऑफर्स
— Maruti WagonR- 64,000 रुपये
— Maruti Swift- 54,000 रुपये
— Maruti Alto K10- 49,000 रुपये
— Maruti S-Presso- 49,000 रुपये
— Maruti Celerio- 44,000 रुपये
— Maruti Alto 800- 38,000 रुपये
— Maruti Dzire- 10,000 रुपये
E20 फ्यूल से चलेगी Hyundai Alcazar, जानिए कितनी है कीमत
आपको बात दे कम्पनी WagonR मॉडल पर सबसे ज्यादा 64,000 रुपये का डिस्काउंट और सबसे कम Dzire मॉडल पर 10,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। ये ऑफर केवल मार्च महीने तक लागू होगा। यह ऑफर्स जगह और डिलरशिप के आधार पर बदल भी सकते हैं. इसीलिए, कार खरीदने से पहले डीलरशिप पर इनके बारे में सही से जान लें।
मात्र 11,311 रुपए डाउन पेमेंट के साथ घर लाएं Honda बाइक, फिचर्स है कमाल का