देश की हौंडा कम्पनी अपना नया मॉडल सिटी फेसलिफ्ट सेडान को मार्केट में उतार चुकी हैं. इस कार की सबसे बड़ी खासियत यह है की इसमें सबसे एडवांस्ड सेफ्टी फीचर ADAS भी मिल रहा है। कंपनी पहले ADAS को हाइब्रिड e:HEV वैरिएंट में ही दे रही थी। अब कंपनी इसे V ट्रिम में भी दे रही हैं जिस कारण ADAS फीचर्स के साथ यह कार देश की सबसे सस्ती कार बन जायेगी.
ADAS फीचर्स अगर कारो में होता हैं तो कार एमरजेंसी के वक्त अपने आप ब्रेक लगा देती हैं. मार्केट में ADAS फीचर्स के साथ MG एस्टर SUV कार है जिसकी कीमत 16 लाख है, जो की सबसे सस्ती कार थी. लेकिन अब सिटी फेसलिफ्ट सेडान मार्केट में उतार दी गई है जिसकी प्राइस लगभग 12 लाख रूपए है यानी ये MG एस्टर सैवी से 4.42 लाख रुपए सस्ती है।
कार में ADAS से जुड़े फीचर्स
ADAS में एडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ट्रैक्शन कंट्रोल, आगे कोई गाड़ी आने वाले टक्कर होने से पहले वॉर्निंग, ट्रैफिक सिग्नल पहचान और लेन डिपार्चर वॉर्निंग शामिल है। ADAS कार में लगे कैमरे और सेंसर की मदद से काम करता है। इन दिनों कार के क्रैश टेस्ट में भी ADAS फीचर की टेस्टिंग की जाती है। इसका रिपोर्ट कार्ड अलग से तैयार किया जाता है। कुल मिलाकर कार सेफ्टी से जुड़ा ये फीचर अब कई कारों में मिलने लगा है।
Aera Electric Super Bike: पहली इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च, सिंगल चार्जिंग में चलेगी 125 KM, सिर्फ 2 घंटे में होगी चार्ज
पावरफुल इंजन मिलेगा
कार के इंजन की बात करें तो इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिल सकता है। जो 6600rpm पर 119bhp और 4,300rpm पर 145Nm का टार्क जनरेट करता है। इसका इंजन मैनुअल और सीवीटी दोनों ऑप्शन में उपलब्ध होगा। एक 1.5-लीटर डीजल वेरिएंट को ईएचईवी वेरिएंट से हाइब्रिड इंजन भी मिल सकता है। जिसमें 26.5 किमी प्रति लीटर की ईंधन क्षमता हो सकती है।
हीरो की नई स्प्लेंडर लोन चाहिए सस्ते e20 इथेनॉल पेट्रोल से भी चलेगी, 1 लीटर में बचेंगे इतने सारे रुपैया
क्या होगी कीमत
होंडा सिटी की प्राइस 12 लाख से शुरू होकर 16 लाख तक जाती है। होंडा सिटी कुल 7 वेरिएंट्स में उपलब्ध है – सिटी का बेस मॉडल एसवी है और टॉप वेरिएंट होंडा सिटी जेडएक्स सीवीटी की प्राइस ₹ 16 लाख है।
Ayushman Card List: जल्दी करें आयुष्मान कार्ड का पैसा मिलना हुआ शुरू, लिस्ट में देखें अपना नाम