भारत की टॉप मोटरसाइकल कम्पनी hero splender ने मार्केट मे अपना नया मॉडल super splender XTEC BS6 फेज II लॉन्च हो गया super splender XTEC BS6 बाइक उपभोक्ताओं के पास पहुंचने लगी है कंपनी ने बहुत शानदार फीचर्स जोड़े हैं जो ग्राहकों को काफ़ी पसंद आयेगी अब आपको इस बाइक रेंज में नया सिल्वर नेक्सस ब्लू पेंट कलर देखने को मिलेगा, जो इसे पहले से ज्यादा शानदार बना रहा है। साथ ही बाइक में कैनवस ब्लैक कलर ऑप्शन भी है। इस खबर के जरिए हम आपको पूरी जानकारी देंगे
e20 इथेनॉल-ब्लेंड फ्यूल पर चलेगा
मोटरसाइकिल के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। फर्क सिर्फ इतना है कि इसे BS6 फेज II एमिशन नॉर्म्स के हिसाब से अपडेट किया गया है। बाइक में 124.7cc एयर-कूल्ड इंजन दिया है, जो 10.7 bhp की पावर और 10.6 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। न्यू स्प्लेंडर XTEC e20 इथेनॉल-ब्लेंड फ्यूल को सपोर्ट करती है। ये नॉर्मल पेट्रोल की तुलना में काफी सस्ता है। हीरो सुपर स्प्लेंडर XTEC BS6 फेज II का माइलेज करीब 60+ kmpl हो सकता है।
Honda City Facelift: भारत में ADAS टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च, जानें कीमत
जबरदस्त फीचर्स अपडेट
बाइक में 124.7cc एयर-कूल्ड इंजन दिया है, जो 10.7 bhp की पावर और 10.6 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। न्यू स्प्लेंडर XTEC e20 इथेनॉल-ब्लेंड फ्यूल को सपोर्ट करती है लाइटिंग सेटअप और नए फुल डिजिटल स्पीडोमीटर में बदलाव के साथ नए सुपर स्प्लेंडर XTEC BS6 फेज II मॉडल की वायरिंग भी बदली गई है। डिजिटल स्पीडोमीटर के आसपास की जगहों को अपडेट किया गया है। इसमें एक USB चार्जिंग पोर्ट भी मिलेगा।
EPFO का बड़ा अपडेट! जानें कब तक खाते में आयेगा PF ब्याज का पैसा…
क्या होगी 1 लीटर e20 पेट्रोल की कीमत
1 लीटर e20 पेट्रोल की कीमत का गणित यानी 96 रुपए के हिसाब से 80% पेट्रोल की कीमत 76.80 रुपए हो जाती है। इसी तरह, इथेनॉल की कीमत 55 रुपए प्रति लीटर तक है। यानी 55 रुपए के हिसाब से 20% इथेनॉल की कीमत 11 रुपए हो जाती है।