Honda मोटर्स भारतीय बाजार में अपनी City को लॉन्च कर रही हैं हौंडा ने फेस लिफ्ट मॉडल को भारतीय बाजार में उतार दिया है कंपनी ने इस कार को बड़े ही एडवांस फीचर्स के साथ तैयार किया है फेस लिफ्ट वर्जन को भारत में लॉन्च किया गया है मौजूदा मॉडल के मुकाबले कंपनी ने इसमें कुछ बदलाव भी किए हैं। यह बदलाव पहले से ज्यादा बेहतर है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि नई City में क्या बदलाव किए गए हैं, इसमें कैसे फीचर्स मिलते हैं और इसे किस कीमत पर पेश किया गया है।
सिटी में किए बदलाव
Hond कंपनी ने city के एक्सटीरियर में भी काफ़ी बदलाव किए हैं फ्रंट में स्पोर्टी डायमंड चेकरेड ग्रिल दी गई है। वहीं पीछे की ओर स्पोर्टी कार्बन रैप्ड डिफ्यूजर भी लगाए गए हैं। जिससे कार को स्पोर्टी लुक मिलता है। इनके अलावा इनलाइन शेल वाले एलईडी हैडलैंप, जेड शेप की थ्री डी रैप अराउंड एलईडी टेल लैंप, ऑटो फोल्ड मिरर के साथ टर्न इंडीकेटर, 16 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स को शामिल किया गया है.
2023 Honda City Facelift: न्यू वर्शन हुआ हुआ लॉन्च, जानें क्या-क्या अपग्रेड हुआ इस मॉडल मे?
City के फीचर्स
कार में क्रूज कंट्रोल का फीचर सभी वैरिएंट्स में दिया गया है। 17.7 सेमी का फुल एचडी कलर्ड टीएफटी मीटर दिया गया है जिसमें ड्राइवर इंफोरमेशन इंटरफेस भी है। इसके साथ ही इसमें वायरलेस एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्ले के साथ आठ इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। 4.2 इंच की एमआईडी भी ड्राइवर के लिए दी गई है। इसके अलावा रियर व्यू कैमरा, अमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम, लेन चेंज असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे कई फीचर्स को इस सेडान कार में दिया गया है।
कीमत बस 60 हजार, Hero की ये बाइक माइलेज और स्टाइल में है बेहतर
क्या हैं कीमत
Honda City की प्राइस 11.49 लाख से शुरू होकर 15.97 लाख तक जाती है। होंडा सिटी कुल 7 वेरिएंट्स में उपलब्ध है – सिटी का बेस मॉडल एसवी है और टॉप वेरिएंट Honda City जेडएक्स सीवीटी की प्राइस ₹ 15.97 लाख है।
महज़ 35 हज़ार में खरीदें Hero HF Deluxe Electric, 150 KM के मिलेगी रेंज..