पूरी हुई ओला Electric Car की तैयारी, इस दिन भारत में देने वाला है दस्तक

Ola Electric Car Launch Date Confirmed: ओला फिलहाल भारतीय बाजार में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के बीच इलेक्ट्रिक व्हीकल की बादशाह बन चुका है। पिछले कई महीनों से सबसे ज्यादा यूनिट्स को सेल करते हुए ओला इलेक्ट्रिक नंबर वन पोजिशन पर अभी भी कायम है। ओला की इलेक्ट्रिक कार की एक झलक भी कुछ समय पहले सामने आई थी। अबोला के तरफ से इसकी तैयारी पूरी कर ली जा चुकी है और बहुत जल्दी यह मार्केट में दस्तक देने वाला है। आइए जानते हैं ओला के इलेक्ट्रिक कार के बारे में पूरी डिटेल..

कब तक होगा ओला इलेक्ट्रिक कार लॉन्च

मीडिया रिपोर्ट की माने ओला किया इलेक्ट्रिक कार अगले वर्ष 2024 में लॉन्च हो सकती है इससे पहले ही देश में बैटरी से चलने वाली सबसे तेज चार पहिया वाहन होने का दावा किया जा रहा है। फिलहाल ओला इलेक्ट्रिक कार के स्पेसिफिकेशन डीटेल्स के बारे में ज्यादा जानकारी ऑफिशियल रूप से सामने नहीं आई है।

क्या स्पेसिफिकेशन होगा शामिल

कंपनी का यह दावा है कि इलेक्ट्रिक कार में ऑफ ग्लास रूफ कीलेस ऑपरेशन ड्रैग कॉएफिशिएंट इसके साथ-साथ असिस्टेंट ड्राइविंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल भी किया जाएगा। ओला के इस इलेक्ट्रिक का कोई भी मार्केट सेगमेंट में काफी बढ़िया रिस्पांस दिख रही है। अब लोगों का इंतजार है इस कार के लांच होने का। जरुर पढ़ें Exited Offer: मात्र 68 हज़ार में मिल रही यह चमचाती Ather स्कूटर, जल्दी करें कहीं ऑफर हाथ से निकल न जाये

जरुर पढ़ें

राजीव रंजन ने अपने 2 वर्षों के मीडिया करियर में नेशनल, मनोरंजन, लाइफ़स्टाइल, ऑटोमोबाइल, गवर्नमेंट योजना, बिज़नस न्यूज़, फाइनेंस जैसी बीटों पर काम किया है. ecovahan से इन्होने शुरुआत की थी और अब यह अपना योगदान vyaparkaro को दे रहे है।

Leave a Comment