पंजाब नेशनल बैंक खाताधारकों के लिए एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। यदि आपका भी खाता पीएनबी बैंक में है तो यह खबर आपको जान लेना बेहद जरूरी है। आपको बता दें कि पीएनबी ने ग्राहकों को जोरदार झटका देते हुए अपने लेनदेन की प्रक्रिया को पूरी तरीके से बदल डाला है। हालांकि पीएनबी द्वारा क्या फैसला ग्राहकों को हित में ही देखकर किया गया है लेकिन लोग कुछ लोगों को इस फैसले के बाद प्रॉब्लम हो सकती है। आइए जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामला..
चेक भुगतान के नियम में बदलाव
दरअसल पीएनबी ने चेक भुगतान करने का नया सिस्टम लागू किया है। ऐसे में यदि आप चेक से पेमेंट करते हैं तो आप धोखाधड़ी से बिल्कुल पूरी तरीके से बच सकते हैं। पीएनबी ने अपने नियमों में बदलाव करते हुए एक कहा है कि यदि ग्राहक 5 लाख रुपए से ज्यादा का चेक भुगतान करते हैं तो उनके लिए पॉजिटिव पे सिस्टम (PPS) जरूरी कर दिया गया है।

क्या था पुराना नियम
पीएनबी अपने इस चेक भुगतान के नए नियम को 5 अप्रैल 2023 के बाद लागू करने जा रहा है। इससे पहले 10 लाख या फिर उससे ज्यादा के चेक के पेमेंट पर पीपीएस जरूरी था। हालांकि नए नियम के बाद ग्राहकों को और भी ज्यादा सिक्योरिटी मिलने वाली है और वह धोखाधड़ी से भी काफी हद तक बच सकते हैं।
जबरदस्त रिटर्न: केवल 390 दिन के बैंक FD पर मिल रहा है 7.70% का ब्याज, ग्राहकों की हुई बल्ले बल्ले
बैंक का कहना है कि ग्राहक शाखा कार्यालय ऑनलाइन बैंकिंग मोबाइल बैंकिंग या फिर एसएमएस बैंकिंग के जरिए आप चेक का विवरण देकर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। इस विवरण में सारी जानकारी आपको बखूबी देना होगा।
ग्राहकों को लगा बड़ा झटका! SBI कार्डस से बिल पेमेंट पर देंने होंगे ज्यादा पैसे
क्या है पीपीएस (PPS)? (What is positive pay system)
यह NPCI द्वारा विकसित किया गया सिस्टम है। इसके तहत बैंक खाता धारकों को एक निश्चित राशि के लिए चेक जारी करते समय जरूरी डिटेल का कन्फर्म करना मैंडेटरी है। इन जरूरी डिटेल में नाम, पता, अकाउंट नंबर, चेक नंबर, चेक अल्फा कोड, चेक जारी की तारीख आदि को पुष्टि को जाति है। रिकंफर्म के बाद ही चेक का भुगतान किया जाएगा।
निवेशकों के लिए अच्छी खबर! अडानी ग्रुप के इन 3 स्टॉक्स में आया जबरदस्त उछाल