Sahara Refund Portal Update: सबको आ रहा इस तरह का नया मैसेज, जानें इसका मतलब

Sahara Refund Portal New Update Notice: सहारा रिफंड आवेदकों के लिए एक नया अपडेट आ रहा है। सभी सहारा रिफंड आवेदकों को एक नए तरीके का मैसेज दिखाई दे रहा है। यह मैसेज सहारा की तरफ से उनके मोबाइल फोन पर भेजा जा रहा है। इस मैसेज को देखने के बाद काफी लोग ज्यादा डर भी गए हैं कि कहीं उनका पैसा मिलेगा या नही। आईए इस इस पोस्ट में हम डिटेल के साथ जानते हैं कि आखिर इस तरह के मैसेज भी आपके पास आ गया है तो इसका क्या मतलब होने वाला है।

क्या है गड़बड़ी, मैसेज का क्या है मतलब

जिन भी लोगों ने सहारा रिफंड पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन किया था उनके मोबाइल फोन पर शहर की तरफ से एक मैसेज आ रहा है जिसमें बताया जा रहा है Some Deficiencies in Your Claim। इसका यह मतलब होता है कि आपके द्वारा सबमिट किए गए सहारा रिफंड पोर्टल पर एप्लीकेशन फॉर्म गलत सबमिट किया गया है।

sahara india refund problem solution 1

इस मैसेज में आपके द्वारा आवेदन किए गए फार्म की एप्लीकेशन नंबर के साथ-साथ रिसिप्ट नंबर भी दिखाया जा रहा है। आप रिसेट नंबर के माध्यम से यह पता कर सकते हैं कि आखिर आपका ऑनलाइन होते वक्त क्या गड़बड़ी रह चुके थे। इतना ही नहीं आप इसमें दोबारा से सुधार कर वापस सबमिट कर सकते हैं।

Post TitleSahara Form Reject
द्वारा लॉन्च किया गयागृह मंत्री, अमित शाह
प्रथम क़िस्त भुगतान10,000 रुपए
भुगतान समय सीमा45 दिन
धनवापसीसीआरसीएस सहारा रिफंड
Sahara Refund Portalhttps://mocresubmit.crcs.gov.in/resubmission/#/home
केटेगरीNews

सहारा रिफंड पोर्टल न्यू अपडेट

हालांकि इस मैसेज को देखने के बाद काफी लोग चिंतित हो चुके हैं, और वह घबराए हुए हैं कि उनका पैसा मिलेगा भी या नहीं मिलेगा। यदि आपके साथ भी ऐसा हुआ है और आपके मोबाइल फोन पर भी शहर की तरफ से यह मैसेज दिख रहा है तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। यहां पर आपको स्टेप्स बताया गया है जिसे आप फॉलो करते हुए इसे ठीक भी कर सकते हैं और अपने शहर ऑनलाइन किए गए एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं।

Sahara रिफंड पोर्टल की Claim संसाधित (Processed) का असली सच, जानें CRC पूरा मामला

कैसे सुधार करें एप्लीकेशन फॉर्म

सबसे पहले आपको सहारा रिफंड पोर्टल के वेब पोर्टल पर जाना होगा उसके बाद वहां आपको आधार कार्ड के लास्ट फोर डिजिट और मोबाइल नंबर डालने के साथ लॉगिन कर लेना होगा। लोगिन करने के साथ ही आपके द्वारा जारी किए गए एप्लीकेशन फॉर्म का स्टेटस दिख जाएगा। इसके साइड में इसकी डिटेल पर क्लिक करने के बाद आपको पता चलेगा कि आखिर आपका फॉर्म रिजेक्ट किस कारण से हुआ है। उसके बगल में आपको एडिट का ऑप्शन दिखेगा, जहां से आप अपने एप्लीकेशन फॉर्म को दोबारा से एडिट कर सकते हैं।

Some Deficiencies In Your Claim: सहारा इंडिया की तरफ से सबको मिल रहा यह मैसेज! जानें अब क्या करें

फॉर्म को कंपलीटली एडिट करने के बाद अब दोबारा से सबमिट कीजिए कुछ दिनों में आपका स्टेटस लाइव हो जाएगा। आपको बता दे कि फिलहाल एडिट लिंक कम नहीं कर रहा है कुछ समय तक आपके इंतजार करना होगा। होटल में जैसे ही सुधार होता है यह एडिट वर्क करने लगेगा।

HomeClick Here

Introducing [Sharwan Kumar] embarks on a literary journey that transcends boundaries and offers readers a unique and immersive reading experience. Sharwan Kumar has got over 5+ years of experience with Technology,Automobile government Scheme news. Email: [email protected]

Leave a Comment