आजकल के इस बढ़ती महगांई से हर कोई परेशान है ऐसे में डीजल, पेट्रोल के भी price में लगतार वृद्धि देखने को ही मिल रही है। इसिलए सारे car और bikes कंपनी अपने को अपग्रेड कर electric cars एंड bikes बना रही गई। ऐसे में Yamaha ने भी एक electric स्कूटर लांच की है। जानते है उनके फीचर्स
- Gogoro Company के साथ मिलकर लॉन्च की इलेक्ट्रिक स्कूटर
- मात्रा 3 सेकंड में 50 किमी/घंटा की रफ्तार
- मल्टीकलर में भी उपलब्ध
आपको बता दे कि कुछ साल पहले से ही Yamaha ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर काम करना चालू कर दिया था। इन्होंने Gogoro नाम की कंपनी के साथ मिलकर इस पर काम शुरू किया था। Gogoro कंपनी ने यह कहा था कि Yamaha के सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए बैटरी स्वैपिंग स्टेशन की पूरी जिमेवारी मेरी है।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक डिस्प्ले पैनल भी दिया गया है। इसके साथ साथ स्कूटर के पास 110.30 पीएस तथा 26 एनएम पीक टॉर्क मौजूद है।
अगर हम इसकी colour की बात करे तो कंपनी ने डार्क ग्रीन , लाइट ब्लू और डार्क ब्लैक में लॉन्च की है। इसके साथ ही अगर स्पीड की बात करे तो मात्र 3 सेकंड में ही यह electric scooter 50किमी/घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। इसके साथ इसमे नेविगेशन की, लोकेशन ट्रैकर और फ़्लैट मैनेजमेंट जैसे फ़ीचर्स मौजूद है।इसकी कीमत की बारे में सोचे तो लगभग 2,77,000 रुपये बताई जा रही है और इस पर रिसर्च भी चल रही है।
Note : यदि आप कोई भी नई व्हीकल खरीदने का प्लान कर रहे हैं एक बार इलेक्ट्रिक व्हीकल को ध्यान में रखकर गंभीरता से जरूर सोचे।