इन 3 तरीके से अपने घर के छत से कमा सकते है लाखो, जाने कैसे

अगर आप भी दूसरे के लिए काम करते करते थक गए हैं और आप अपना खुद का बिजनेस करना चाहते हैं वो भी अपने अपने घर से तो यह पोस्ट आपके लिए ही है। इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको कुछ ऐसे तरीके के बारे में बताने वाले हैं जिसमे अपने घर के छत का उपयोग कर आप ही महीने की मोटी कमाई कर सकते हैं।

इसके साथ साथ आपको बता दूं कि यह सारे बिजनेस प्लान एकदम सफल होंगे। जानते है कैसे आप भी अपने घर का छत का उपयोग है लाखों रुपए महीना कमा सकते हैं।

आपके पास यदि अपना घर है तो ये खबर आपके लिए ही है। आप घर की छत से हर महीने लाखों रुपये की कमाई कर सकते हैं। आपको नौकरी करने की जरूरत नहीं है। हम आपको ऐसे बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें आपको ज्यादा इनवेस्टमेंट (Business  investment) की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। 

3 business opportunity idea earn money with terrace roof

अगर आपके घर का छत में खाली पड़े हैं तो इन तरीकों से ऑफिस का इस्तेमाल कर लाखों रुपए कमा सकते हैं।

1. छत्त पर लगाएं सौलर पैनल (solar panel business)

पहला तरीका यह है कि आप अपने घर के खाली पड़े छत पर सोलर पैनल लगवा कर अपने घर का खुद का बिजली बिल तो बचाएंगे ही साथी अगर आप अपने घर के छत पर अधिक मात्रा में सोलर पैनल लगवाते हैं और आपके इस सोलर पैनल से उपयोग से अधिक बिजली यूनिट जमा होता है तो आप इस यूनिट को बेचकर एक मोटी कमाई कर सकते हैं। सरकार की तरफ से भी घर के छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए काफी ज्यादा प्रोत्साहित किया जा रहा है।

अपने घर से छत पर लगे सोलर पैनल से बने बिलजी यूनिट को बेचने के पिए आपको अपने एरिया के डिस्कॉम सेंटर से संपर्क करना होगा, जो आपके घर पर एक मीटर लगा देगी। इससे यह पता चलेगा कि आपने डिस्कॉम को कितनी बिजली बेची है। कमाई के रेट हर राज्य की सोलर पॉलिसी के आधार पर तय हैं। इसे ऐसे समझिए जैसे दिल्ली में प्रति यूनिट 5.30 रुपये के आधार पर डिस्कॉम भुगतान करती है। 

2. होर्डिंग्स लगाकर कर सकते हैं कमाई

अगर आपका घर भी चौक चौराहे के पास ऐसी जगह हो जहां से मेन रोड निकलती हो, तो आप भी अपने घर के छत पर होटल लगाकर महीने का लाखों रुपए कमा सकते हैं। यह कैसा बिजनेस पाने जिसमें नाम मात्र की इन्वेस्टमेंट होगी। आपको बता दे की हर शहर में ऐसी एडवरटाइजिंग एजेंसी हैं, जो आउटडोर एडवरटाइजिंग का काम करती हैं। 

आप इन कंपनियों से संपर्क कर होर्डिंग्स व बैनर अपने छत पर लगवा सकते हैं। ये सारी कंपनिया हर तरह की क्लीयरेंस लेकर आपकी छत पर होर्डिंग लगाएगी।आपको बता दे की होर्डिंग का किराया प्रॉपर्टी की लोकेशन के आधार पर तय होता है।

3. घर की छत्त पर शुरू करें फार्मिंग, होगी अच्छी कमाई

आजकल टैरेस फार्मिंग (terrace farming) का क्रेज खासकर शहर में बहुत ज्यादा बढ़ गया है। टैरेस फार्मिंग (terrace farming) का मतलब ही होता है घर के खाली पड़े छत पर सब्जी फल फूल आदि का खेती करना। इसके लिए आपको छत पर पर पॉलीबैग में सब्जियों के पौधे (Vegetable Plants in Polybag) लगाने होंगे।

अगर आपका यह बिजनेस सफल होना है तो आप अपने आस-पड़ोस या लोकल मार्केट में इस सब्जी को बेच सकते हैं और अच्छी आमदनी कर सकते हैं।

राजीव रंजन ने अपने 2 वर्षों के मीडिया करियर में नेशनल, मनोरंजन, लाइफ़स्टाइल, ऑटोमोबाइल, गवर्नमेंट योजना, बिज़नस न्यूज़, फाइनेंस जैसी बीटों पर काम किया है. ecovahan से इन्होने शुरुआत की थी और अब यह अपना योगदान vyaparkaro को दे रहे है।

Leave a Comment