पिता के 60 साल पुराने पासबुक से चमकी किस्मत, पलक झपकते बेटा हुआ करोड़पति

बैंक की नीतियों के बारे में बारीकी से पढ़ना और उनका ध्यान देना काफी जरूरी हो जाता है। ये बातें आपके जीवन में बहुत उपयोगी साबित हो सकती हैं। हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है जहाँ पर एक बेटे को उनके पिता की 60 साल पुरानी पासबुक लगी और वह देखते ही देखते मालामाल हो गया। आइये इस पोस्ट में जानते हैं आखिर क्या है मामला और कैसे किसी की किस्मत इतना ज्यादा चमक सकती है और कोई रातों रात कैसे करोड़पति बन सकता है।

जानिए क्या है पूरा मामला

दोस्तों आपको बता दें कि यह पूरा मामला साउथ अमेरिका के चिली शहर में रहने वाले एक्सकेल हिनोजोसा युवक से जुड़ा। दरअसल हिनोजोसा के पिता ने वर्ष 1960 और 70 के दशक के दौरान 163 डॉलर यानि भारतीय रुपये में करीब 12,684 रुपये बैंक में जमा किए थे। इस बताया जा रहा है ये रुपया वो अपने घर बनाने को लेकर जमा किये थे।

🔥  Whatsapp Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥 Telegram Group👉 यहाँ क्लिक करे
60 year old bank passbook made son millionaire

हिनोजोसा के पिता इन पैसों को क्रेडिट यूनियन बैंक में जमा किया था जो कि आज के समय में बंद हो चुका है। इसी दौरान उनके पिता की भी मृत्यु हो गई। अब जैसा कि सभी लोग करते हैं पिता की वो पुरानी पासबुक को उनके मौत के बाद एक बक्शे में बंद करके रख दिया।

रकम बढ़कर हुई 9.33 करोड़ रुपये हुई

अचानक से काफी लंबे समय बाद हिनोजोसा किसी चीज की तलाशी कर रहा था। इसी बीच उनके पिता का वह पुराना बॉक्स हाथ लगा। इसके साथ ही वो पुरानी पासबुक जो उनके पिता के थे। फिर से हिनोजोसा ने बैंक में जमा रकम पर दिए गए स्टेट गारंटी को अच्छे से पढ़ा।

फिर एक ऐसी बात सामने आई जिससे वो पूरी तरह से हैरान रह गया। दरअसल उनके पिता द्वारा जमा की गई 163 डॉलर की पूंजी आज बढ़कर 1.2 मिलियन डॉलर के करीब पहुंच गई। इसे भारतीय रुपये में कनवर्ट करें तो यह रकम लगभग 9.33 करोड़ होती है।

अब क्या था हिनोजोसा ने इस रकम को स्टेट गारंटी के रूप में वापस पाने के लिए सरकार के पास दावा किया और काफी दौर धूप भी किया। यह पूरा मामला अंततः सुप्रीम कोर्ट में जा पहुँचा। काफी मसक्कत के बाद सुप्रीम कोर्ट का फैसला हिनोजोसा के पक्ष में रहा और उनके पोसे वापस मिलने चाहिए ऐसा फैसला भी सुनाया। बैंक पासबुक का पूरा भविष्य अब फाइनल कोर्ट के हाथ में है, हिनोजोसा को अब करीब ₹10 करोड़ रुपये मिल सकते हैं।

🔥  Whatsapp Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥 Telegram Group👉 यहाँ क्लिक करे

From (Patna, Bihar) Rahul is the founder of blog vyaparkaro.com. Computer Science Engineer and Passionate Blogger. Rahul has got over 8+ years of experience with Technology and Automobile. He runs multiple online publications in India. You can contact him at [email protected]

Leave a Comment