650cc के साथ रॉयल इनफील्ड ने उतार दी 2 दमदार बाइक! यह खास फीचर्स है इनमें शामिल

भारतीय मार्केट में रॉयल इनफील्ड ने अपनी intercepter 650 और continental GT 650 को लॉन्च कर दिया है ,भारतीय बाजार में इंटरसेप्टर 650 को 4 कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा। बल्कि कॉन्टिनेंटल जीटी 650 को नए कलर में पेश किया जाएगा मोटरसाइकिलों के लिए बुकिंग आज 3 मार्च से ओपेन हो गई हैं। इस बाइक को खरीदने वाले ग्राहक आधिकारिक डीलर और ऑनलाइन तरीके से बुक कर सकते हैं।

4 नए कलर ऑप्शन में इंटरसेप्टर 650

भारतीय बाजार में इंटरसेप्टर 650 को 4 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है जिसमें दो ब्लैक-आउट वैरिएंट- ब्लैक रे और बार्सिलोना ब्लू शामिल हैं। वहीं, अन्य दो नए कलर ब्लैक पर्ल और कैली ग्रीन हैं। इन नई पेंट स्कीम के अलावा आपको दो पुराने कलर ऑप्शन सेगमेंट स्ट्रीम में मिलेंगे

650 कॉन्टिनेंटल जीटी कलर ऑप्शन में

650cc-royal-enfield-two-new-model-launches
650cc-royal-enfield-two-new-model-launches

कॉन्टिनेंटल जीटी 650 को अब दो नए ब्लैक आउट वैरिएंट स्लिपस्ट्रीम ब्लू और एपेक्स ग्रे मिलते हैं। इसके अलावा मोटरसाइकिल को मिस्टर क्लीन, डक्स डीलक्स, ब्रिटिश रेसिंग
ग्रीन और रॉकर रेड कलर में भी बेचा जाएगा।

क्या है फीचर्स

Interceptor 650 और Continental GT 650 दोनों में 648cc पैरलल-ट्विन इंजन दिया गया है. यह सेटअप 47hp की पावर और 52Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. दोनों के इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है, जो स्लिपर क्लच के साथ ट्रांसमिशन ड्यूटी को कंट्रोल करता है.

कीमत क्या होगी

Interceptor 650 की शुरुआती कीमत अब 2,56,372 रुपए हो गई है, जबकि Continental GT 650 की कीमत 2,71,673 रुपए हो गई है। Mister Clean Chrome वेरिएंट की कीमत 2,85,609 रुपए से बढ़कर 2,92,092 हो गई है।

राजनीतिक विज्ञान से स्नातक कर कंटेंट राइटिंग किया है। महीनों तक फ्रीलांस करने के बाद अब vyaparkaro वेबसाइट पर ऑटो बीट और बिज़नस की खबरें लिखते हैं। लोग इंटरनेट पर सच्ची खबरें पढ़ें ऐसा इनका मकसद है।

Leave a Comment