90 km की बेहतर रेंज के साथ आती है यह इलेक्ट्रिक बाइक! कीमत होगी आपके बजट में फिट

भारतीय बाजार में अभी के समय में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग काफी तेजी से उछाल पे आई है। जिसके कारण वश मार्केट में आपको कई इलेक्ट्रिक वाहन मौजूद है। ऐसे में अगर आप कोई बेहतर इलेक्ट्रिक बाइक को लेने के बारे में सोच रहे है तो आपको जानकारी देंगे मार्केट की बेस्ट इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में, जो आपके बजट के साथ आती है। रेंज और फीचर्स में भी काफी आगे है।

Komaki MX3 Electric Bike में मिलती है 90 km की रेंज

मार्केट में मौजूद Komaki MX3 Electric Bike बेहतर इलेक्ट्रिक बाइक में सुमार है। इस बाइक में आपको सिंगल चार्ज में 90km की राइडिंग रेंज मिलती है। इसमें आपको लीथियम आयन की बैटरी पैक देख को मिलती है जिसके साथ हब इलेक्ट्रिक मोटर को कनेक्ट कर इसे बेहतर पॉवर जेनरेट करने में सक्षम बनाया है। इसमें मिलने वाली बैटरी पैक को चार्ज करने में आपको करीब 4 से 5 घंटे का समय लगता है।

Komaki MX3 Electric Bike

ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ मौजूद है कई खास फीचर्स

इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको कई बेहतरीन फीचर्स को दिए गए है जिसमे आपको ब्लूटूथ मोबाइल कनेक्टिविटी की सुविधा, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, पुश बटन स्टार्ट, रिवर्स असिस्ट, क्लॉक, LED हेड लाइट, LED टेल लाइट, LED टर्न सिग्नल लैंप, एंटी थेफ्ट लॉक, मल्टीपल सेंसर्स, सेल्फ डायग्नोस, विविड स्मार्ट डेशबोर्ड, मल्टीपल राइडिंग मोड्स और लो बैटरी इंडिकेटर जैसे और भी कई और अन्य फीचर्स मिलते है।

Komaki MX3 Electric Bike की कीमत आती है आपके बजट में

इस इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत बाजार में मौजूद अन्य इलैक्ट्रिक बाइक से काफी कम है। जो इसे औरों से अलग भी बनाता है। इसे आप भारतीय बाजार में करीब ₹90,000 की एक्सशोरूम कीमत पे खरीद सकते है। भारतीय बाजार में मौजूद रिवोल्ट आरवी 3000 इलेक्ट्रिक बाइक से इसकी सीधे मुकाबला होती है।

राजीव रंजन ने अपने 2 वर्षों के मीडिया करियर में नेशनल, मनोरंजन, लाइफ़स्टाइल, ऑटोमोबाइल, गवर्नमेंट योजना, बिज़नस न्यूज़, फाइनेंस जैसी बीटों पर काम किया है. ecovahan से इन्होने शुरुआत की थी और अब यह अपना योगदान vyaparkaro को दे रहे है।

Leave a Comment