Ather Energy ने अपने नए-जेनरेशन वाले Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत में लॉन्च कर दिया है। एथर एनर्जी ने भारतीय बाजार में इसकी बेंगलुरु एक्स-शोरूम कीमत 1.56 लाख रुपये रखी है। यानी, यह दूसरे जेनरेशन वाले 450X से 5,000 रुपये ज्यादा महंगा है। ऐसे में पुराने मॉडल के मुकाबले इसमें कई अपडेट्स दिए गए हैं। बता दें कि कंपनी ने अपने Ather 450 Plus में भी कई अपडेट्स दिए हैं। ऐसे में दोनों ही तीसरे जेनरेशन वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर पुराने वर्जन की जगह लेंगे।
एयर ने दूसरे जेनरेशन वाले 450X का प्रोडक्शन बंद कर दिया है और जेनरेशन 3 वर्जन की बुकिंग शुरू कर दी है। नए जेनरेशन वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर की 20 जुलाई 2022 से डिलीवरी शुरू हो गई है।
Ather 450X के बेहतरीन फीचर्स
इलेक्ट्रिक स्कूटर 80 kmph की असल टॉप स्पीड और 90 kmph की डिस्प्ले टॉप स्पीड देता है। यह 0-40 kmph की स्पीड 3.3 सेकंड में पकड़ सकता है। स्कूटर में 7-इंच का LCD टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलता है, जो LED बैकलाइट फंग्शन के साथ आता है
बेहतरीन परफॉर्मेंस
Ather 450X का वजन 108 किलोग्राम है, जो इसे अपने सेगमेंट में सबसे हल्का इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाता है। इसमें 26 Nm का टॉर्क मिलता है। इसे ऐसे समय सकते हैं कि इतना टॉर्क आपको Apachare 200 4V और Bajaj Dominar 250 में भी नहीं मिलता है। यही कारण है कि जब आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को चलाएंगे तो Warp मोड में जबरदस्त परफॉर्मेंस मिलता है।
क्या हैं कीमत
भारत में एथर 450 एक्स की कीमत 1,37,195 से शुरू होती है और 1,60,205 तक जाती है। एथर 450 एक्स 2 वेरिएंट में उपलब्ध है जिसमें Ather 450 Plus Gen 3 शामिल है। Ather 450X Gen 3 टॉप मॉडल है जिसकी कीमत 1,60,205 है।