Auto Expo 2023 India: ये इलेक्ट्रिक बाइक मचाएगा धमाल, फीचर्स हैं काफी शानदार

Auto Expo 2023 India: इस साल लगने वाला ऑटो एक्सपो बहुत ही खास होने रहने वाला है। इस साल इसमें एक से बढ़कर एक कंपनिया अपनी प्रोडक्ट को लॉन्च करने के लिए तैयार है। ऐसे में ऐसा माना जा रहा है की इस साल होने वाले ऑटो एक्सपो में सबसे ज्यादा ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहन पर ही फोकस होगा। यह ऑटो एक्सपो 13 से 18 जनवरी के बीच नोएडा दिल्ली में होने जा रहा है। जानते है इस ऑटो एक्सपो में लॉन्च होने वाले टॉप इलेक्ट्रिक बाइक

LML Moonshot Electric Bike

20220930023229 lml moonshot

इस ऑटो एक्सपो में एलएमएल की इलेक्ट्रिक बाइक मूनशॉट को पेश किया जा सकता है। यह बाइक 120 किलोमीटर की पावर रेंज के साथ 70 kmph की टॉप स्पीड से चल सकती है। यह बेहद यूनिक डिजाइन वाला प्रोडक्ट होगा, जो कि केटीएम बाइक्स से इंस्पायर्ड होगा। इसमें एलईडी हेडलैंप, फ्रंट बीक, स्लीक टर्न इंडिकेटर्स, अपराइट हैंडलबार, बेंच स्टाइल सीट जैसी बाहरी खूबियां दिखेंगी। कंपनी का कहना है कि इस इलेक्ट्रिक बाइक में थ्रॉटल ओनली और पेडल असिस्ट जैसे राइडिंग मोड के साथ पेश किया जाएगा।

LML Star Electric Scooter

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में हैंडल पर डिस्प्ले पैनल लगाया गया है, जो बेहतरीन स्मार्ट फीचर्स से लैस है यानी आप इसमें कस्टम टेक्स्ट मैसेज तक देख सकते हैं। फीचर्स की बात करें, तो नया LML स्कूटर LED DRLs, मस्कुलर साइड पैनल, डीप ग्रूव जैसे फीचर्स से लैस है। इस स्कूटर की रेंज 120 किलोमीटर तक की और टॉप स्पीड 100 km/h की देखने को मिल सकती है।

Kratos R Electric Bike

Auto Expo 2023 India

इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में 4 kWh बैटरी दी गई है जो कि अलग-अलग मॉडल में अलग-अलग पावर जनरेट करती है। रेंज की बात की जाए तो कंपनी सिंगल चार्ज में 180 किमी की रेंज कहती है, लेकिन यह रियल वर्ल्ड में 120KM तक चल सकती है।

Matter Energy Electric Bike

यह बाइक में लिक्विड-कूल्ड 5.0 kWh बैटरी पैक से लैस है। मैटर एनर्जी का दावा है कि फुल चार्ज में यह मोटरसाइकिल 125-150km की रेंज प्रदान कर सकती है। ऐसा दावा है कि फुल चार्ज होने में करीब 5 घंटे का समय लगेगा। मोटर को 10.5kW के लिए रेट किया गया है

Ultravoilet F77 electric Bike

इसमें 27 kW (36.2 bhp) इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है जो 7.1 kWh बैटरी पैक के साथ आती है. F77 स्टैंडर्ड वैरिएंट 85 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है और इसकी टॉप स्पीड 140 किमी प्रति घंटा है. कंपनी का दावा है कि यह बाइक सिंगल चार्ज में 206 किमी की राइडिंग रेंज देती है।

From (Patna, Bihar) Rahul is the founder of blog vyaparkaro.com. Computer Science Engineer and Passionate Blogger. Rahul has got over 8+ years of experience with Technology and Automobile. He runs multiple online publications in India. You can contact him at [email protected]

Leave a Comment