जानें कैसे की जा रही पटना में बागेश्वर बाबा के दरबार की तैयारी, पर्ची निकालने के लिए क्या करना होगा

बिहार पटना में पंडित वीरेंद्र शास्त्री का प्रोग्राम 13 मई से 17 मई के बीच होने वाला है। हनुमत कथा को लेकर बिहार में भव्य समारोह का आयोजन किया जाएगा। ऐसे में पंडित वीरेंद्र शास्त्री से मिलने लाखों श्रद्धालु रोजाना आएंगे। अब इन सब के बीच लोगों के मन में यह सवाल आ रहा है कि क्या पंडित धीरेंद्र शास्त्री अपने इस दरबार में भी पर्ची निकालने का काम करेंगे। यदि आपको अपने नाम से पर्ची निकलवाना है तो आपको क्या करना होगा।

भव्य कथा का हुआ आयोजन

आपको पता तो चले कि सर्वप्रथम पटना के गांधी मैदान में इस समारोह का आयोजन होना था लेकिन सरकार से परमिशन ना मिलने के कारण इसका आयोजन नौबतपुर के तरेत पाली मठ में किया जाना है। इस भव्य प्रोग्राम को लेकर विशाल पंडाल तैयार किए जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 300000 वर्ग फीट में पंडाल और 1500000 वर्ग फीट में पार्किंग का आयोजन किया जा रहा है।

bageswar dham in patna parchi distribution

कब होगा कथा का आयोजन

बागेश्वर बाबा के विशाल कथा का आयोजन नौबतपुर गोपालपुर मार्ग के समीप होना है। इस कथा का आयोजन 13 मई से लेकर 17 मई तक होना है। 13 मई से पहले कलश यात्रा का भी आयोजन किया जाएगा। पुनपुन नदी से श्रद्धालु कलश में जल लेकर कलश यात्रा में शामिल हो सकेंगे।

कैसे निकलेगी आपके नाम की पर्ची

दरबार में अपने नाम की पर्ची निकलवाने की प्रक्रिया बहुत ही सिंपल है। आपको इसके लिए कोई भी रजिस्ट्रेशन करवाने की जरूरत नहीं है बस आपको जाकर दरबार में बैठना है। बाबा अपनी मर्जी से जिसे चाहे उसे अपने पास बुलाएंगे और पर्ची निकलवाने के लिए कहेंगे।

संध्या समय सजेगा बाबा का दरबार

कथा का आयोजन 13 मई से 17 मई के बीच रोजाना शाम 4:00 बजे से लेकर 7:00 बजे तक होगा। इसके बाद भजन संध्या के बाद प्रसाद वितरण भी किया जाएगा। श्रद्धालुओं के लिए रोजाना भंडारा का आयोजन किया गया है। इस आयोजन के लिए श्रद्धालुओं से ₹1 का भी चार्ज नहीं लिया जाएगा।

राजीव रंजन ने अपने 2 वर्षों के मीडिया करियर में नेशनल, मनोरंजन, लाइफ़स्टाइल, ऑटोमोबाइल, गवर्नमेंट योजना, बिज़नस न्यूज़, फाइनेंस जैसी बीटों पर काम किया है. ecovahan से इन्होने शुरुआत की थी और अब यह अपना योगदान vyaparkaro को दे रहे है।

Leave a Comment