टू व्हीलर बनाने वाले कम्पनी Bajaj Auto को हर कोई जानता है। इसने ऑटो सेक्टर में कई सारे बेहतरीन बाइक और स्कूटर को लॉन्च कर दिया है. लेकिन आज इस पोस्ट में है ऐसे बाइक के बारे में बताने वाला हूं जो युवाओं के द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. आसान शब्दों में कहें तो यह बाइक युवाओं के दिलों में बसता है। इस सुपर बाइक का नाम Bajaj Pulsar है और यह सबसे बेहतरीन बाइक्स से एक मानी जाती है।
Bajaj Pulsar Super Bike
इस बाइक में कंपनी की ओर से दमदार इंजन परफार्मेस और माइलेज देने का दावा किया जाता है। इसके स्टाइलिश बॉडी डिजाइन के और हैडलाइट इसे और अट्रैक्टिव लुक देता है जिससे युवा इसके तरफ खिंचे चले आते है।

कम्पनी ने इसके 2001 में पहला मॉडल किया लॉन्च
आपको बता दे कंपनी ने बजाज पल्सर की पहली मॉडल साल 2001 में लॉन्च किया था, और उस समय कंपनी ने इसे 150cc और 180cc दो वर्जन में उतारा था। लॉन्चिंग के बाद से अब तक इसके कई बार कोडिफिकेशन किया जा चुका है। लॉन्चिंग टाइम से ही यह युवाओं के दिलो पर राज कर रही है और करती रहेगी ऐसा कम्पनी वाले का मानना है।
कीमत मात्र है इतनी
कम्पनी के इसे कई रेंज में साथ मार्केट में पेश किया है ताकि हर कोई अफोर्ड कर से। सबसे शुरुआत में कंपनी ने इसे एक्स शोरूम कीमत 81,389 रुपए रखी गई है. इसमे Pulsar 125 मॉडल खरीद सकते हैं।
वही अब 250 cc मॉडल की कीमत करीब 1.50 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। यह बजट के हिसाब से भी बेस्ट बाइक में से के है। इसमें काफी स्मार्ट फीचर्स भी दिए गए है।