अगर आप भी जॉब या काम करते थक गए है और अपना खुद का कोई बिजनेस स्टार्ट करना चाहते है तो यह खबर आप के लिए है। इस पोस्ट के माध्यम से हम बताने वाले हैं की कोई भी व्यक्ति केले की फार्मिंग कैसे कर सकता है। कौन-कौन से वह तरीके हैं जिससे केले की खेती कर कोई भी व्यक्ति लाखों रुपए कैसे कमा सकता है। जानते है सब के बारे में डिटेल..
🔥 Whatsapp Group | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥 Telegram Group | 👉 यहाँ क्लिक करे |
कैसे करें केले की फार्मिंग?
अगर आप भी गांव में रहते हैं और गांव में रहकर अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो केले का फार्मिंग आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। इस बिजनेस के लिए आपको बहुत ही कम निवेश करना होगा। साथ ही इस केले की फार्मिंग को कोई व्यक्ति आसानी से कर सकता है। यह एक ऐसा बिजनेस है जो कभी ना घाटा में जा सकता है या हमेशा आपको प्रॉफिट ही देने वाला बिजनेस है।
अगर आप भी केले कि फार्मिंग का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपके पास खुद का जमीन होना चाहिए या किसी का जमीन लीज पर भी लेकर इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। फल वाले बिजनेस करने में और केले का बिजनेस करने में सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको इसमें नगद और तुरंत पैसा मिलता है।
आप जहां खेत में केला लगाना चाहते हो वहां का मिट्टी दोमट होना चाहिए और वहां जल प्रभाव नहीं पड़ना चाहिए। साथी ही आप जिस खेत में केले का पौधा लगा रहे हैं उस खेत में पानी भी नहीं लगना चाहिए क्योंकि पानी लगने से आप के पौधे खराब हो जाएंगे। इसके अलावा आपको आपके जमीन की पीएच वैल्यू मापनी होगी अगर आपका जमीन का पीएच वैल्यू 6 से 8 के बीच है। तो फिर आप वहां केले की फार्मिंग कर सकते हैं.
इसके साथ साथ हैं आप समय पर इस पौधों पर दवाई और कीटनाशक का छिड़काव भी करते रहें ताकि आप के पौधे सही सलामत बढ़ सके और अच्छे फल दे सके। इसके साथ-साथ आप केले के पौधों को समय समय पर सिंचाई भी करते रहना चाहिए।
जब आप केले की फार्मिंग कर रहे हो तो फिर इस बात का ध्यान रखना बहुत ही जरूरी है किया के आप जिस पौधे को लगा रहे हो वह कैसा है उसका क्वालिटी कैसा है. केले की अच्छी क्वालिटी के किस में रोबस्टा, कुटिया, बतिसा, कटिया जैसे किस्म शामिल है।
लागत और मुनाफा
अगर इस केले की फार्मिंग बिजनेस में लागत और मुनाफे की बात करें तो आप उस बिजनेस को किस लेवल पर कर रहे हैं। अगर आप बड़े लेवल पर बिजनेस कर रहे हैं तो फिर आप का फायदा ज्यादा होगा और अगर आप छोटे लेवल पर इन्वेस्टमेंट कर रहे हैं तो फिर आप का फायदा कम ही होगा। एक अनुमान के अनुसार अगर कोई एक एकड़ केले के फार्मिंग करता है तो उसे लगभग 2 से 3 लाख तक का खर्च आएगा।
वही अगर मुनाफे की बात करें केला फार्मिंग बिजनेस में बहुत ही अच्छा कमाई है गिरे से गिरे हुए रेट में भी अगर आप बेचते हैं तो फिर भी आपका केला कम से कम ₹20 दर्जन बिकेगा. इसके साथ ही आप अपने केलो को कच्चा भी बेच सकते हो और उसे पक्का कर भी बेच सकते हो और दोनों तरीके से ही पैसे कमा सकते हो।
🔥 Whatsapp Group | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥 Telegram Group | 👉 यहाँ क्लिक करे |