Bank FD Interest Rate: यदि आप भी बैंक एफडी में इनवेस्ट करते हैं तो आपके लिए यह मौका सबसे बेस्ट साबित हो सकता है। बैंक एफडी के इंटरेस्ट रेट को लेकर RBI इंडिया की तरफ से एक नई अपडेट जारी किया गया है। अब आपको बैंक एफडी कराने पर ज्यादा ब्याज मिलेगा और आपके पैसे बहुत ही कम समय में दोगुने भी हो सकते हैं। आईएएस पोस्ट में डिटेल के साथ जानते हैं बैंक एफडी पर पड़े हुए ब्याज दर के बारे में..
आपको बताते चलें कि बैंक ऑफ इंडिया ने अब अपने एफडी रेट्स में इजाफा किया है। ग्राहकों को लगभग 7% के ब्याज एफडी पर मिलने वाली है। यह सारे नए नियम 2 करोड़ रुपए से कम की एफडी पर लागू होंगे। बैंकों ने अपने इंटरेस्ट रेट में संशोधन करते हुए इस नए रेट को जारी किया है।
बैंक ऑफ इंडिया का कहना है कि 10 साल तक पूर्ण अवधि वाले आपके एफडी के ऊपर 3 परसेंट से लेकर 7 परसेंट तक का ब्याज मिलेगा। सीनियर सिटीजन 7.5 0% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.65% के बजाय दर पैन बैंक FD ऑफर कर रही है। नीचे FD रेट्स को डिटेल दी जा रही है।
- 7 से 14 दिन – 3 फीसदी
- 15 से 30 दिन – 3 फीसदी
- 31 से 45 दिन – 3 फीसदी
- 46 से 90 दिन – 4.50 फीसदी
- 91 से 179 दिन – 4.50 फीसदी
- 180 से 269 दिन – 5 फीसदी
- 270 से 1 साल से कम – 5.50 फीसदी
- 1 साल – 7 फीसदी
- 1 साल से लेकर 2 साल से कम – 6 फीसदी
- 2 साल से लेकर 3 साल से कम – 6.75 फीसदी
- 3 साल से लेकर 5 साल से कम – 6.50 फीसदी
- 5 साल से लेकर 8 साल से कम – 6 फीसदी
- 8 साल से लेकर 10 साल तक – 6 फीसदी
Gold Price Today | यहाँ क्लिक करें |
School College Holiday | यहाँ क्लिक करें |
Pan Card Update | यहाँ क्लिक करें |
LPG Gas Cylinder Rate Today | यहाँ क्लिक करें |