कैबिनेट से मिली मंजूरी! शराबबंदी कानून पर बिहार में बड़ा बदलाव

जैसा कि आप सभी जानते हो बिहार में पूर्ण शराब बंदी लागू है। ऐसे में इन दिनों शराबबंदी कानून के ऊपर बिहार में बहुत ही बड़ा बदलाव किया जाना है कैबिनेट से इसकी मंजूरी भी मिल चुकी है। क्या नीतीश कुमार द्वारा पूरे बिहार में शराबबंदी का फैसला सही डिसीजन था यह तो आने वाले समय में ही पता चलेगा। आइए हम लोग इस पोस्ट में डिटेल के साथ जानते हैं कि आखिर शराबबंदी कानून के ऊपर बिहार में क्या नया बदलाव किया जाना है।

आपको बताते चलें कि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बिहार राज्य मंत्रिमंडल ने बिहार महा निषेध और उत्पाद अधिनियम 2022 में संशोधन की मंजूरी मिल चुकी है। महा निषेध कानून में कुछ बड़े बदलाव किए जाने हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस कानून के उल्लंघन करते वक्त जब्त हुए वाहनों को उनके बीमित मूल्य का 10 प्रतिशत का वसूली के बाद ही छोड़ा जा सकेगा।

Bihar sarabbandi new update

शराबबंदी कानून के ऊपर बिहार में एक नया फैसला दिखाया जा रहा है। इसके अलावा उचित परामर्श के बाद भी वाहन मालिक से जुर्माने के तौर पर 5 लाख रुपये वसूली करने के बाद छोड़ा जा सकता है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में ही मंत्रिमंडल की बैठक हुई और इसमें यह अहम फैसला लिया गया है। यह पढ़ें:👉 LPG Gas Cylinder Rate Today: मंत्रालय से मिली मंजूरी के बाद! अब मात्र ₹500 में मिलेगा गैस सिलेंडर

कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया है कि बिहार में मध निषेध कानून के ऊपर और भी सख्ती की जा सकती है। लोकल थानों और कानूनों को और भी सख्त करना होगा ताकि कानून के उल्लंघन करने वालों को ज्यादा से ज्यादा कार्रवाई की जा सके। यह पढ़ें:👉 Sahara India News: खुशखबरी! SBI Life को सौंपा गया कंपनी का लाइफ इंश्योरेंस बिजनेस, अब जल्दी मिलेगा पेमेंट

Gold Price Today यहाँ क्लिक करें
School College Holidayयहाँ क्लिक करें
Pan Card Updateयहाँ क्लिक करें
LPG Gas Cylinder Rate Todayयहाँ क्लिक करें

From (Patna, Bihar) Rahul is the founder of blog vyaparkaro.com. Computer Science Engineer and Passionate Blogger. Rahul has got over 8+ years of experience with Technology and Automobile. He runs multiple online publications in India. You can contact him at [email protected]

1 thought on “कैबिनेट से मिली मंजूरी! शराबबंदी कानून पर बिहार में बड़ा बदलाव”

  1. JDU ke neta jab Sarab pita hai or Kai bar pakda bhi gaya to CM ko to istifa dena chahiye. Gujarat me bhi Sarabhai Bandi hai magar kanun je that Army ko lagu hai kionki Central Government deti hai sab Station HQ ke Ander karyawahi hota hai magar Bihar ke CM to chamber ka Sitka chala raha hai

    Reply

Leave a Comment