आप भी एक किसान हैं और और खेती कर आप भी लाखो करोड़ों रुपए कमाने की सोचते है तो आप बिल्कुल सही करते रहे है। इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको यह बताने वाले हैं कि कैसे एक गरीब किसान भी खेती कर लाखों और करोड़ों रुपए कमा सकता है। साथ ही आपको यह बताने वाला है कि वह कौन सा तरीका है जिसे किसान भी लाखों रुपए कमा सकता है। जानते है विस्तार से कि कैसे कोई किसान करोड़पति बन सकता है..
हम आपको बताने वाले हैं कि कोई भी किसान काली हल्दी का खेती (Black Turmeric Farming) कर लाखों रुपए आसानी से कमा सकता है। यह एक ऐसा बिजनेस मॉडल है जिससे कोई भी किसान अपनाकर कुछ की सालो में करोड़पति बन सकता है।
काली हल्दी का नाम सबसे महंगे बिकने वाले प्रोडक्ट में शामिल है। इतना महंगा इसलिए है क्योंकि इसमें बहुत सारे औषधीय गुण पाए जाते हैं।
🔥 Whatsapp Group | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥 Telegram Group | 👉 यहाँ क्लिक करे |
कैसे करे काली हल्दी की खेती?
सबसे पहले आपको बता दो काली हल्दी दोमट मिट्टी में अधिकांश मात्रा में उपजाया जा सकता है। साथी काली हल्दी को उगाने से पहले खेत को पूरी तरह से जोड़कर इसे साफ कर लिया जाता है। इसके साथ ही किसान इस फसल को जुलाई के महीने में बोया जाता है।
इसके बाद किसान को यह ध्यान रखना होता है कि काली काली हल्दी लगाए हुए खेत में आप को पानी नहीं लगना चाहिए। आपको मालूम हो कि 1 हेक्टेयर में करीब 2 क्विंटल बीज बोए जाते हैं।
आपको बता दें कि इस काले हल्दी के पौधे पर ज्यादा कीटनाशक भी नहीं चिपका जाता है। काली हल्दी का खेती करना बिल्कुल भी आसान एवं सरल है इसे कोई भी किसान आसानी से कर सकता है।
काली हल्दी का डिमांड
आपको बता दें कि काली हल्दी का डिमांड कोरोना का पहले उतना नहीं था। लेकिन जब से करोना आया है तब से इसकी डिमांड और इसकी कीमतों में काफी उछाल देखने को मिल रहा है।
ऐसा इसलिए क्योंकि काली हल्दी के बहुत सारे औषधीय गुण होने के चलते लोग इसे काढ़े के रूप में भी इस्तेमाल करते हैं। इसके साथ ही लोग इस काली हल्दी को इम्यूनिटी बूस्टर के तौर पर भी इस्तेमाल करते हैं।
काली हल्दी की कीमत
आपको पहले ही बताया कि काले हृदय की कीमतों में भारी उछाल कोरोना के बाद ही देखने को मिल रहा है। आमतौर पर पीले हार्दिक की कीमत 80 से ₹100 प्रति किलो होती है वही इस काले हरदे की कीमत तो का अंदाजा कोई भी नहीं लगा सकता। आमतौर पर काली हल्दी की कीमत ₹1000 से ₹5000 तक होती है। साथ में इसके दाम ऊपर नीचे भी होते रहते हैं।
लागत और मुनाफा
लागत और मुनाफे की बात करें तो अमूमन एक हेक्टेयर काली हल्दी की खेती करने में आपको करीब 1 से 2 लाख सालाना खर्च आते हैं। वहीं अगर एक हेक्टेयर में अच्छी उपज हुई तो आप इस 1 हेक्टेयर के इस उपजे हुए काली हल्दी को बेचे तो 8 से 10 लाख में आसानी से बेच सकते है।
🔥 Whatsapp Group | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥 Telegram Group | 👉 यहाँ क्लिक करे |