मार्केट में लॉंच हुआ शानदार रेंज देने वाला Electric Scooter, जाने क़ीमत

आज के समय में पूरे भारत देश में तेजी से बढ़ते इलेक्ट्रिक व्हीकल के बाजार में अब एक और धमाका करने आ गया एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर यह इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम इनफिनिटी E1 Scooter है जो इस महीने ही मार्केट में अपना न्यू ए स्कूटर पेश किया .है यह एक ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो की पूरे मार्केट में तबाही मचा सकता है ।

infinity e1 1
मार्केट में लॉंच हुआ शानदार रेंज देने वाला Electric Scooter, जाने क़ीमत 3

Bounce कंपनी की तरफ़ से पेश हुआ शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर

जानिए कैसे, बाउंस कंपनी ने अपना नया इंफिनिटी ई 1 बाजार में लॉन्च कर दिया है। इस स्कूटर के लॉन्च होने के साथ ही मार्केट की दिग्गज कंपनियाँ जैसे बजाज, ओला, एथर और टीवीएस जैसी कंपनियों की परेशानी ही गई है। इसका कारण है Bounce Infinity E1 के खास फीचर्स और इसका प्राइस रेंज।

इस स्कूटर को कंपनी ने अभी फ़िलहाल में ही पेश किया है जिसकी शुरूआती क़ीमत 54,443 से 88,478 रुपये रखी गई है जी की एक्‍स शोरूम कीमत है, जिसे कोई भी मिडल क्लास लोग आसानी से अपने लिए खरीद सकते है। क्योंकि इसका दाम बाकी इलेक्ट्रिक स्कूटरों के मुकाबले बहुत कम है। स्कूटर में इसी के साथ पावरफ़ुल बैटरी का ऑप्‍शन दिया गया है जिसके चलते इसकी रेंज अनलिमिटेड बढ़ जाती है।

कम बजट में घर ले जायें शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर

कम बजट के इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने के साथ ही इसमें फीचर्स भी शानदार दिए गए हैं। हालांकि दूसरे इलेक्ट्रिक स्कूटरों के मुकाबले इसकी रेंज कुछ कम है लेकिन स्वेपेबल बैटरी होने के चलते ये काफी ज्यादा हो जाती है।

इस स्कूटर में मिल रही धमकेदार रेंज

इनफिनिटी E1 स्कूटर 60 किलोमीटर तक की रेंज के साथ आता है और 50 किलोमीटर की गति तक जा सकता है जो की बहुत अच्छी बात है ये स्कूटर में क्योंकि इतने दाम में कोई नहीं है जो आपको इतना सारे स्पेसिफिकेशन के साथ इतने कम दामों में स्कूटर प्रोवाइड कराता हो। इस स्कूटर की खास बात ये है की ये 4 घंटे में फुल चार्ज होके आपको एक अच्छी बैटरी के साथ 50-60 किलोमीटर तक की माइलेज देता हो।

4 years Experience Auto news expert. Manu belongs from West champaran, Bihar and write news, views, reviews and interviews for Automobile updates.

Leave a Comment