मात्र 15000 के डाउन पेमेंट पर लें Tork Kratos R वेरिएंट जाने EMI प्लान
आज आपको एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में बात करने वाले है जिसकी रेंज और फीचर्स काफी दमदार के है। इसमें आपको शानदार ईएमआई ऑफर और बैटरी परफॉर्मेंस भी देखने को मिलने वाले है। आज इस पोस्ट में Tork Kratos इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में बात करने वाले है जिसको कंपनी ने दो वैरिएंट Kartos STD और Kartos R लेकिन आज हम बात करेंगे दूसरे वेरिएंट Kartos R के बारे में। इस पोस्ट में बात करने वाले है Kartos R के खरीदने का ईएमआई प्लान और आसान किस्त के बारे में…
Kartos R बैटरी पावर और रेंज
इस इलेक्ट्रिक सुपर बाइक में 4kwh बैटरी पैक का इस्तेमाल हुआ है जिसकी मदद से यह सिंगल चार्ज में करीब 180 किलोमीटर तक की रेंज दे सकता है। इतना ही नही इसकी टॉप स्पीड भी करीब 105 किलोमीटर प्रति घंटे की है। इसके बैटरी को मात्र 5 घंटे में फुल चार्ज कर सकते है और यह फास्ट चार्जिग भी सपोर्ट करता है।
कीमत और शानदार ईएमआई प्लान
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कम्पनी ने मात्र 1,37,499 रुपए एक्स शोरूम की कीमत के साथ लॉन्च की है लेकिन ऑन रोड और इंश्योरेंस होने पर इसकी कीमत 1,46,213 रुपए हो जाती है।
ईएमआई प्लान
अगर आप इसे किस्त के तौर पर खरीदना चाहते है तो कम्पनी बैंको के साथ टाई अप कर यह सुविधा भी मुहैया करा रही है। आपको बात दे इसकी कीमत के 10 प्रतिशत करीब 15,000 रूपये देकर आप इसे अपना बना सकते हो। बाकी बचे पैसे पर आपको 9.7 परसेंट के ब्याज दर से 1 साल के लिए हर महीने ₹11,517 भरने पड़ेंगे
एक ही दर से 2 साल के लिए लेते है तो आपको हर महीने 6037 रुपए भरने पड़ेंगे इसमें आप एक्स्ट्रा 13675 भरोगे । इसके अलावा अगर तीन साल का ईएमआई प्लान करवाते हो तो आपको हर महीने 9.7% के ब्याज दर से 4215 रुपए चुकाने होंगे।