अगर आप भी मारुति सुजुकी की कोई गाड़ी khar खरीदना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है। वैसे तो कंपनी ने अपने सभी कार्यों की प्राइस जनवरी महीने से बढ़ा दी थी। लेकिन अब कस्टमर को लुभाने के लिए मारुति सुजुकी अपने 5 मॉडल फॉर बंपर डिस्काउंट ऑफर दे रही है और यह ऑफर्स केवल जनवरी माह 2023 तक ही सीमित है।
इस ऑफर के तहत कम्पनी इन Alto K10, WagonR, Celerio, S-Presso और Maruti EECO पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है जिससे आप इसे कम kimatbke साथ अपना बना सकते है।
Maruti EECO (30,100 रुपये का डिस्काउंट)
कम्पनी अपने इस मॉडल पर पूरे इस जनवरी महीने में ऑफर के तहत 30,100 रुपये का भारी डिस्काउंट दे रही है।
Maruti Suzuki Celerio (36,000 रुपये का डिस्काउंट)
कम्पनी के तरफ से इस मॉडल पर भी पूरे 36,000 रुपए का महा डिस्काउंट मिल रहा है। अगर आप भी इस अपना बनना चाहते है तो इसे आज ही बुक कर सकते है और ऑफर का लाभ उठा सकते है।
Maruti Alto K10 (48,000 रुपये का डिस्काउंट)
कम्पनी ने इस Alto K10 ko नए अवतार में पेश कर चुकी है और जनवरी महीने में इस कार को खरीदने पर आप पूरे 48,000रुपये की बचत कर सकते हैं। यह 1.0L पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है।
Maruti Suzuki WagonR (48,000 रुपये का डिस्काउंट)

WagonR पर इस महीने आप 54,000 रुपये तक की बड़ी बचत कर सकते हैं। इस डिस्काउंट में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज ऑफर और कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। इस कार की एक्स-शो रूम कीमत 5.45 लाख रुपये शुरू होती है।
Maruti Suzuki S-Presso (46,000रुपये का डिस्काउं)
कम्पनी की इस मॉडल कार की कीमत करीब 3.99 लाख रुपये से शुरू होती है। इस जनवरी महीने में इस पर भी कई ऑफर देखने को मिल सकते है।