Revolt RV 400 EMI भारत तेजी से इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल की ओर बढ़ता जा रहा है। जिसमें सबसे बड़ी कारण पेट्रोल और डीजल से बढ़ते हुए कीमत है। साथ ही इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल को सिर्फ एक बार लेने में ही खर्च पड़ता है। उसके बाद इसमें कोई खास खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ती है।
आज हम आपको बताने वाले हैं एक ऐसे बेहतर इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में। जो लगभग 150 किलोमीटर का रेंज देता हैं। मात्र ₹15000 दे करके आप अपने घर ले जाए बाकी के पेमेंट एक आसान एमआई पर पे करते रहे।
रिवोल्ट RV400
इसमें आपको 3 kw के पावरफुल मोटर दी जाती है। साथ ही इसमें 72v, 3.24kwh की लीथियम आयन बैटरी दी गई है। इसकी टॉप स्पीड 50 किलोमीटर पर आवर है। इसे एक बार चार्ज करने के बाद आप आसानी से 150 किलोमीटर की दूरी को तय कर पाएंगे।
इसे 15A के नॉर्मल सॉकेट से पूरी तरह से चार्ज होने में सिर्फ 4 घंटे का वक्त लगता है। इसमें राइटिंग के लिए 3 वोट दिए गए हैं जो कि इको, नार्मल और सपोर्ट मोड है।
रिवोल्ट RV400 ईएमआई पर खरीदने का गणित
आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो इसकी कीमत ₹135,503 एक्स शोरूम कीमत है। इसे ₹20000 की डाउन पेमेंट पर अब घर ले जा सकते हैं। बाकी के पैसे आप बैंक से लोन लेकर के emi पर धीरे धीरे आसान किस्तों पर पे कर सकते है।
जिसमे 20000 जमा करने पर बाकी के आपको 1,15,503 रुपए का लोन होगा। जिसमे मान लिया जाए की बैंक की ब्याज दर 9% हुई तो 36 महीने में पे करने पर आपको सिर्फ 16,725 रुपए ब्याज के रूप में बैंक को देना पड़ेगा।
रिवोल्ट RV400 बुकिंग प्रोसेस
आपको इस बाइक को बुक करने के लिए इसके ऑफिशियल साइट पर जाना होगा। जिसका ऑफिशियल वेबसाइट है www.revoltmotors.com यहां पर जाकर के आपको नोटिफाई मी के टैब पर क्लिक करना होगा। उसके बाद आपके सारे डिटेल जैसे कि आपका नाम, फोन नंबर, ईमेल, आपका एड्रेस, शहर यह सभी चीजें फील कर देनी होगी।