Canara Bank: पकड़ी गई गड़बड़ी, 3 करोड़ का लगा जुर्माना

Canara Bank 3 crore fine RBI: भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बड़े बैंक कैमरा बैंक की गड़बड़ी पकड़ी है और उन पर ₹3 करोड़ का जुर्माना भी लगा चुकी है। मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि कैमरा बैंक में विभिन्न प्रकार के नियमों एवं कानून को उल्लंघन किया था और ग्राहकों को गुमराह करने की कोशिश भी किया था। आईएस पोस्ट में जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामला और किस प्रकार की गड़बड़ी कैनरा बैंक के द्वारा पाए गए थे।

31 मार्च 2020 को एक बयान में केनरा बैंक के द्वारा कहा गया था कि बैंक के विवरण के आधार पर एक वैधानिक निरीक्षक किया गया था। आरबीआई ने शुक्रवार को बताया कि यह नया करवाई बैंकों के ब्याज दरों को रेप पुत्तर के जैसे मानकों से संबंध करने और अपात्र इकाइयों को बचत खाता खोलने के संबंध में किया गया है।

WhatsApp Group Join Now

canara bank 3 crore fine rbi

आरबीआई के द्वारा यह आरोप लगाया है कि बैंक ने अपात्र इकाइयों के नाम पर कई सारे बचत जमा खाता खोल दिए गए हैं। इसके अलावा कई क्रेडिट कार्ड के खातों में फर्जी मोबाइल नंबर डाले गए और दैनिक जमा योजना के अंतर्गत जमा और खाते खोलने के 24 महीने के अंदर समय से पहले ही रुपए निकालने और ब्याज दर को घटा बढ़ा कर लोगों को गुमराह करने की कोशिश किया गया।

WhatsApp Group Join Now

इसके अलावा रिजर्व बैंक ने यह भी कहा कि बैंकों ने ग्राहकों को ऐसे में सेवा के शुल्क पर उनसे पैसे वसूले हैं हालांकि वास्तविक उपयोग के आधार पर ऐसा बिल्कुल भी नहीं लिखा गया था। वहीं दूसरी तरफ लेनदेन के आधार पर ग्राहकों की जांच पड़ताल में यह पता चला की लोन लेनदेन में भी काफी हेराफेरी की जा रही है।

Gold Price Today यहाँ क्लिक करें
School College Holidayयहाँ क्लिक करें
Pan Card Updateयहाँ क्लिक करें
LPG Gas Cylinder Rate Todayयहाँ क्लिक करें

राजीव रंजन ने अपने 2 वर्षों के मीडिया करियर में नेशनल, मनोरंजन, लाइफ़स्टाइल, ऑटोमोबाइल, गवर्नमेंट योजना, बिज़नस न्यूज़, फाइनेंस जैसी बीटों पर काम किया है. ecovahan से इन्होने शुरुआत की थी और अब यह अपना योगदान vyaparkaro को दे रहे है।

Leave a Comment