BSNL Plan: मात्र ₹397 में 6 महीने फ्री वैलिडिटी! डाटा कॉलिंग सबकुछ फ्री, जानें

भारत में टेलीकॉम ऑपरेटर लगातार अपनी सब्सक्रिप्शन रेट्स में इजाफा कर रहे हैं। एयरटेल, जियो और आइडिया के प्रीपेड प्लानस काफी महंगे आ रहे हैं जिसे हर कोई अफोर्ड नहीं कर सकता है। किसी भी चीज देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड बीएसएनल में अपने सस्ते प्लान को लेकर सबके होश उड़ा डाला है।

बीएसएनएल ने अपने ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए सस्ते और लंबे वैलिडिटी वाले प्लान्स की घोषणा कर डाली है। यदि आप भी लंबी वैधता वाले कोई प्लान को ढूंढ रहे हैं तो यह आपके लिए शानदार विकल्प हो सकता है। बीएसएनएल की इस नए प्लान की कीमत 397 रुपए बताई जा रही हैं।

Cheapest Prepaid plan of BSNL rs 397 get 150 days validity 1

जानें ₹397 वाले प्लान के बारे में

बीएसएनएल की इस नए प्लान को 30 दिन की एडिशनल वैलिडिटी के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। यह एक प्रमोशनल ऑफर बताया जा रहा है। बीएसएनल का 397 का यह प्रीपेड प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ आता है। इसमें आपको 2GB अनलिमिटेड डाटा भी दिया जाएगा।

जल्दी करें! Jio के इस शानदार रिचार्ज पर मिलेगा 21GB डाटा मुफ्त…

यदि यूजर्स इस डाटा को खत्म कर लेते हैं तो 40 केबीपीएस स्पीड पर अनलिमिटेड डाटा का लाभ उठा सकते हैं। इसके साथ ही 30 दिनों के लिए 100 एसएमएस प्रतिदिन भी दिया जाता है। इस प्लान की टोटल वैलिडिटी 150 दिनों की है। हालांकि आप अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा केवल 30 दिनों तक ही उठा सकते हैं।

180 दिन की वैलिडिटी मिलेगी

लेकिन इसी प्लान में अब यह खबर आ रही है कि 30 दिन का एडिशनल बेनिफिट कंपनी के तरफ से प्रमोशनल ऑफर के तौर पर दिया जा रहा है। यानी कि अब आपके पास 397 के रिचार्ज पड़े 180 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। या ऑफर सीमित समय के लिए है ग्राहक मात्र 13 सितंबर तक ही इस ऑफर का फायदा ले सकते हैं।

From (Patna, Bihar) Rahul is the founder of blog vyaparkaro.com. Computer Science Engineer and Passionate Blogger. Rahul has got over 8+ years of experience with Technology and Automobile. He runs multiple online publications in India. You can contact him at [email protected]

Leave a Comment