दिल्ली में Ola, Uber बाईक टैक्सी सेवा पर लगी रोक, जानें क्यों

आप दिल्ली में रहते हैं तो यह खबर आपके लिए जाना बेहद जरूरी है। दरअसल बात यह है कि ओला उबर और रैपिडो जैसे बाइक टैक्सियों की सवारी का इस्तेमाल करने वाले लोग इस सेवा का लाभ नहीं उठा पाएंगे।

अक्सर ऐसा देखा जा रहा है कि लोग कमजोरिया पैसे बचाने के चक्कर में इन सभी कंपनियों के बाइक से सवारी करते है और लोगों को यह सुविधा काफी पसंद भी आता है। पर अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि इन सभी कंपनियों पर दिल्ली सरकार ने प्रतिबंध लगा दी है।

delhi ola uber taxi service closed 1

क्यो लगा है प्रतिबंध

अगर मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो यह कहना है कि इन सभी कंपनियां द्वारा प्राइवेट बाइक से लोगो को यात्रा करवाया जाता है। गैर-परिवहन (निजी) पंजीकरण चिह्न/नंबर वाले दोपहिया वाहनों को किराए पर यात्रियों को ले जाने के लिए इस्तेमाल करना एक कानूनन जुर्म है और यह Motor Vehicles Act, 1988 का उल्लंघन है।

इतना लगेगा जुर्माना

कोर्ट के आदेश के अनुसार एक कंपनी फिर से स्पाइक टैक्सी को शुरू करते हैं तो पहली बार गलती करने पर ₹5000 दूसरी बार गलती करने पर ₹10000 और तीसरी बार गलती करने पर ₹100000 जुर्माना या जल्द हो सकती है। अरे देव जी टाइम इस काम को करते हुए पकड़ा जाता है तो उसे के ड्राइविंग लाइसेंस को 3 साल तक के लिए अनवालिड या रद्द कर दिया जायेगा।

राजीव रंजन ने अपने 2 वर्षों के मीडिया करियर में नेशनल, मनोरंजन, लाइफ़स्टाइल, ऑटोमोबाइल, गवर्नमेंट योजना, बिज़नस न्यूज़, फाइनेंस जैसी बीटों पर काम किया है. ecovahan से इन्होने शुरुआत की थी और अब यह अपना योगदान vyaparkaro को दे रहे है।

Leave a Comment