Electric Moped CUM Cycle Avon E-Plus: इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड काफी तेजी से मार्केट में बढ़ रही है। ऐसे में यदि आप भी सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश में हैं तो आपके लिए न्यू electric moped खरीदना सही चुनाव हो सकता है। इस पोस्ट में हम जानेंगे इलेक्ट्रिक मोपेड कम साइकिल के बारे में जिसका नाम Avon E-Plus है। आइए जानते हैं इसके रेंज, कीमत, बैटरी, पावर, फिचर्स आदि के बारे में फुल डिटेल…
बैटरी, रेंज, मोटर
यह इलेक्ट्रिक मोपेड कॉलेज स्टूडेंट या फिर रोजाना इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए बेहतर विकल्प है। यह काफी हल्के वजन और खूबसूरत यूनिक डिजाइन के साथ आता है। इस मोपेड साइकिल में 48v/12Ah की लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल हुआ है। इसके साथ ही इसे 220 watt ke इलेक्ट्रिक बीएलडीसी मोटर के साथ जोड़ा गया है।
इस साइकिल कम मोपेड को फुल चार्ज करने में 4- 8 घंटे का समय लगता है। कम्पनी का दावा है की इसे फूल चार्ज में आप 50 km की रेंज तक चला सकते हैं। 24केएमपीएच को टॉप स्पीड के साथ यह चल सकती है। यदि आपकी बैटरी खत्म हो जाए तो फिर नॉर्मल साइकिल की तरह पैडल मारकर भी चला सकते हैं।
शानदार फिचर्स भी है उपलब्ध
इसके फिचर्स को बात करें तो फ्रंट और रियर दोनों ही व्हील्स में ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल हुआ है। इसके साथ इसमें हाइड्रोलिक सस्पेंशन भी दिया गया हैं। सेल्फ स्टार्ट, क्रूज कंट्रोल, हेलोजन हेड लाइट, इंडिकेटर, यूटिलिटी बॉक्स आदि जैसे जरूरी फीचर्स को भी शामिल किया गया है।