इलेक्ट्रिक व्हीकल विक्रेता Ola ने इस बार मारी बाज़ी

बहुत अधिक मात्रा में बिक रहे इलेक्ट्रिक स्कूटर देश में बढ़ते प्रदूषण और तेल की कीमत के कारण देश में दिन-प्रतिदिन इलेक्ट्रिक स्कूटर की सेल बढ़ते जा रही है। आइए बात करते हैं सबसे ज्यादा लोकप्रिय और बिकने वाले स्कूटर के बारे में। मार्च तक के महीने तक की गई सर्वे के अनुसार देखा जाएगा कि कौन सा स्कूटर सबसे अधिक बिका है और किस स्कूटर की कितनी यूनिट बेचीं गई है।

ओला इलेक्ट्रिक ने मारी बाजी

देश में सबसे ज्यादा स्कूटर बेचने वाली कंपनी का किताब उन्होंने हासिल कर लिया. नॉनस्टॉप आपको बता दें कि मार्च के महीने में ही सिर्फ ओला की 27000 यूनिट भी की है फरवरी के महीने में 18000 यूनिट दिन प्रतिदिन ओला बाजार में और भी अधिक प्रचलित होते जा रही है।

ola scooter offer sales

1 लाख से भी अधिक स्कूटर बेच चुका टीवीएस

टीवीएस कंपनी द्वारा लांच की गई टीवीएस आइक्यूब ने 1 लाख यूनिट से भी अधिक बिक्री कर इतिहास रचा। आपको बता दें कि मार्च के महीने में 16000 स्कूटर बेचे गए बल्कि फरवरी के महीने में 10000। देश का प्रथम स्कूटर है जो इतना जल्दी एक लाख यूनिट के बिक्री के रिकॉर्ड को तोड़ गया है।

एथर एनर्जी कंपनी ने उड़ाए सबके होश

एथर के 12000 इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्च के महीने में बेचे गए बल्कि फरवरी में सिर्फ 9000 ही स्कूटर सेल हुई थ. सेल की बढ़ोतरी को देखते हुए कंपनी ला सकती है इस पर कुछ बेहतरीन ऑफर।

तो जैसा कि देखा जा सकता है आंकड़ों के अनुसार पूरे देश में फरवरी के महीने में कुल 65 हजार यूनिट इलेक्ट्रिक स्कूट की बिक्री हुई बल्कि मार्च के महीने में यह संख्या बढ़कर 85000 हो गई बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर के सेल पर देखी गई 21.74% की बढ़ोतरी।

4 years Experience Auto news expert. Manu belongs from West champaran, Bihar and write news, views, reviews and interviews for Automobile updates.

Leave a Comment