Free Set Top Box: जीवन भर ले फ्री डिश का मजा, बिना रिचार्ज चलेगा 250+ चैनल्स

मोबाइल के आ जाने के बाद टीवी की डिमांड कहीं ना कहीं हल्की फुल्की कम जरूर देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी तरफ टीवी के चैनल स्कोर चलाने के लिए काफी महंगी सेट टॉप बॉक्स आ रही है। हम इस पोस्ट में बात करने वाले हैं एक ऐसे फ्री डिश के बारे में जिसमें आप बिना रिचार्ज करा 250 प्लस चैनल का मजा ले सकते हैं। ये चैनल्स लाइफ टाइम फ्री रहेंगे आपको एक भी रुपए पेमेंट करने की जरूरत नहीं है।

250+ चैनल बिना रिचार्ज के चलेगा

नॉर्मली देखा जाए तो इसमें ₹500 के नीचे के रिचार्ज पर तो ज्यादातर चैनल सही नहीं आती है। वहीं दूसरी तरफ फ्री डिश लगाकर आप पूरे साल टीवी के रिचार्ज में खर्च हो रहे हजारों रुपए की सेविंग के सकते हैं। यह सारे चैनल लाइफ टाइम फ्री रहेंगे आपको एक भी रुपए कभी भी रिचार्ज के तौर पर नहीं देना है।

free set top box dish tv
Free Set Top Box: जीवन भर ले फ्री डिश का मजा, बिना रिचार्ज चलेगा 250+ चैनल्स 3

अब लगातार ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का डिमांड बढ़ता जा रहा है। और अब डीटीएच प्लांस सिर्फ गांव तक ही सीमित रह गया है जहां पर हाय इंटरनेट कनेक्शंस अवेलेबल नहीं है। मैं डीटीएच प्लांस में महंगे रिचार्ज होते हैं पर आप को हर माह सब्सक्रिप्शन का खर्च देना होता है।

मिलेगा बेहतर पिक्चर क्वालिटी

हम आपको यू बोले कि इन सारे झंडों से आपको छुटकारा मिलेगा बस घर आप अपने फ्री डिश का सेटअप बॉक्स लाइए और आपको 250 चैनल्स बिल्कुल मुफ्त मिलेंगे। ऑफिस फ्री डिस्को ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन दुकान सभी पर सर्च कर सकते हैं। सेटअप बॉक्स कीमत ₹1000 से लेकर ₹1500 के बीच होने वाली है।

मार्केट में कई प्रकार के फ्री डिश सेट टॉप बॉक्स उपलब्ध है लेकिन हम जिन सेटअप बॉक्स की बात कर रहे हैं जिसमें आपको बेहतर पिक्चर क्वालिटी के साथ मिलेगी। इसमें MPEG -2 और MPEG -4 पिक्चर क्वालिटी मिलते हैं।

फ्री डिश सेटअप बॉक्स और एंटीना कैसे करें इंस्टॉल

इस फ्री डिश को लगाना काफी आसान है आपको मार्केट से फ्री डिश टीवी सेटअप बॉक्स खरीद कर लाना है और अपने पुराने डिश एंटीना के साथ ही से कनेक्ट कर देना है। यदि आपके पास डिश एंटीना नहीं है तो आपको डिश एंटीना भी खरीदना होगा। उसके बाद इस सेटअप बॉक्स को आप एंटीना के साथ कनेक्ट कर दो और पूरे साल फ्री डिश चैनल टीवी का मजा लीजिए।

Gold Price Today यहाँ क्लिक करें
School College Holidayयहाँ क्लिक करें
Pan Card Updateयहाँ क्लिक करें
LPG Gas Cylinder Rate Todayयहाँ क्लिक करें

राजनीतिक विज्ञान से स्नातक कर कंटेंट राइटिंग किया है। महीनों तक फ्रीलांस करने के बाद अब vyaparkaro वेबसाइट पर ऑटो बीट और बिज़नस की खबरें लिखते हैं। लोग इंटरनेट पर सच्ची खबरें पढ़ें ऐसा इनका मकसद है।

Leave a Comment