इस पोस्ट के माध्यम से हम बात करने वाले हैं कैसे किसी गाड़ी का नंबर प्लेट से आप उसके ऑनर के बारे में पता लगा सकते हैं। या फिर कि गाड़ी के नंबर प्लेट से गाड़ी मालिक का पता लग सकता है या नही। तो ऐसे में बात यह है कि आप किसी व्हीकल के नंबर प्लेट से आप उसे गाड़ी के ओनर के बारे में पता लगा सकते हैं बस इसके लिए कुछ जरूरी स्टेप्स को फॉलो करना होता है।
अक्सर आप कहीं रोड पर या बाहर निकलते हो तो आप किसी गाड़ी के नंबर प्लेट को देखकर उसके गाड़ी के ओनर के बारे में पता करने की कोशिश करते हैं। आपको सही दिशा निर्देश और जानकारी न होने की वजह से आप चूक जाते है तो निराश न हो। इस पोस्ट में अजय ही बात करने वाले हैं कि कैसे किसी भी व्हीकल के नंबर प्लेट से आप उसका ओनर का पता लगा सकते हैं?
इस तरीके से पता चलेगा गाड़ी ओनर का नाम और पता
गाड़ी ओनर का नाम गाड़ी का नंबर प्लेट से जानना चाहते हैं तो इसके लिए दो तरीका है। पहले तो आप एसएमएस से टोल फ्री नंबर के सहारे आप किसी गाड़ी वालों का पता लगा सकते हैं। दूसरा तरीका आप थर्ड पार्टी एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर किसी भी वाहन मालिक के बारे में जा सकते हैं
सभी एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर आसानी से निकलते हैं।
एसएमएस करकर
इस तरीका के जरिए आप घर बैठे आसानी से SMS के जरिए ही वाहन मालिक का नाम जान पाएंगे, इसके लिए कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करें
- सबसे पहले फोन में 7738299899 नंबर को सेव करें.
- इस नंबर को फोन में सेव करने के बाद एसएमएस भेजने के लिए आपको मैसेज भेजते वक्त VAHAN के बाद स्पेस देकर गाड़ी का नंबर लिखकर ऊपर बताए गए नंबर पर भेज देना है.
- मैसेज भेजने के बाद आपको एक मैसेज रिसीव होगा जिसमें आपको जरूरी जानकारी मिल जाएगी।
- थर्ड पार्टी एप्लीकेशन से करे पता वाहन मालिक का नाम
इसके अलावा दूसरा उपाय किसी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन से आप वहां मलिक के बारे में जा सकते हैं। जैसे Car Info ( (गूगल प्ले स्टोर पर 4.6 रेटिंग) और Bike Info (गूगल प्ले स्टोर पर 4.5 रेटिंग) जैसे कई ऐसे ऐप्स मिल जाएंगे जो आपको ऐसी जरूरी डिटेल्स देने में आपकी मदद करेंगे।
इन अप को ओपन करें और जो स्टेप करता है उसको फॉलो कर आप गाड़ी ओनर के साथ साथ आप RTO में कार कब रजिस्टर हुई, कार किस RTO में रजिस्टर है, फर्स्ट ओनर है या फिर सेकंड ओनर, कार का मॉडल कौन सा है और कार कितनी पुरानी है, इन सभी सवालों के जवाब सिर्फ एक नंबर से जान पाएंगे।