Gravton Quanta: 80 रुपए में चलेगा 800 KM, भारत में लॉन्च हुई यह जबरदस्त Electric Bike

Gravton Quanta: इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड आजकल लगातार बढ़ते जा रही है। ऐसे में डीजल पेट्रोल की कीमत से परेशान होकर लोग इलेक्ट्रिक की तरफ शिफ्ट कर रहे हैं। आज के इस पोस्ट में हम चर्चा करने वाले हैं इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में जो आपके बजट में हो सकती है। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से…

ऑटो इंडस्ट्री में हर महीने कोई न कोई नई कंपनी जरूर दस्तक दे रही है। अपने प्रोडक्ट्स को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने की प्रतिस्पर्धा लगातार बढ़ते जा रही है। इन दिनों Gravton Quanta electric bike काफी चर्चा में है इसका मुख्य कारण है इसकी रेंज।

सिर्फ 80 रुपए में चलाए 800km

हैदराबाद की यह स्टार्टअप कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक बाइक को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने जा रही है। इसका नाम Gravton Quanta electric bike हैं। कम्पनी का दावा है की यह इलेक्ट्रिक बाइक मात्र ₹80 के खर्च में 800 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।

जानें रेंज और मोटर पावर

इस बाइक की डिजाइनिंग काफी शानदार है। इसे यूजर्स के जरूरत को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। सिंगल चार्ज में यह बाइक 320 किलोमीटर की रेंज दे सकता है।इसमें 3kw की BLDC मोटर को भी जोड़ा गया है जो की 170nm की टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इसमें आपको 70km/hr की टॉप स्पीड मिलेगी।

मिलेंगे शानदार फिचर्स

यह इलेक्ट्रिक बाइक शनदार फिचर्स से लैस है। इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में 3 से 4 घंटे का समय लगता है। कंपनी इस बाइक की बैटरी पर पूरे 5 साल की वारंटी दे रही है इसके अलावा आसान रिप्लेसमेंट की सुविधा भी आपको कम्पनी द्वारा ही मिल जायेगी।

राजनीतिक विज्ञान से स्नातक कर कंटेंट राइटिंग किया है। महीनों तक फ्रीलांस करने के बाद अब vyaparkaro वेबसाइट पर ऑटो बीट और बिज़नस की खबरें लिखते हैं। लोग इंटरनेट पर सच्ची खबरें पढ़ें ऐसा इनका मकसद है।

Leave a Comment