हार्ले-डेविडसन का बड़ा धमाका, क्लासिक और हंटर की हो सकती है छुट्टी!

भारतीय बाजार में टू व्हीकल निर्माता कंपनी हार्ले डेविडसन 10 मार्च को अपना नया मॉडल लॉन्च करने जा रहे हैं. यह बाइक 350cc की एक दमदार मोटरसाइकिल बाजार में लॉन्च होगी कंपनी ने सोशल मीडिया के जरिए इसका टीजर जारी किया था.

इस बाइक के लिए हार्ले-डेविडसन ने एक नई स्ट्रैटजी अपनाई है, जिसमें वह मिडिलवेट सेगमेंट में पूरी तरह से न्यू प्रोडक्ट्स बनाने के लिए लोकल पार्टनर्स के साथ सहयोग कर रही है। कंपनी चीन की मोटर निर्माता कियानजियांग के साथ काम कर रहे हैं.

हाल ही में जारी एक टीजर से पता चलता है कि इनमें से कोई एक या दोनों बाइक्स 10 मार्च 2023 को लॉन्च हो सकती हैं। लॉन्च से पहले इन बाइक्स के कुछ स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक हो गए हैं, तो आइए इनकी डिटेल्स जानते हैं।

Harley Davidson ready to launch 350cc Motorcycle

बजार में इनको देगी टक्कर

हार्ले-डेविडसन के स्पोर्टस्टर लाइनअप के तहत नई Nightster इस समय सबसे सस्ती मोटरसाइकिल है। यह अन्य बॉबर मोटरसाइकिलों को टक्कर देगी जिनकी कीमत इसके बराबर है। तो, नाइटस्टर का मुकाबला Triumph Bonneville Bobber (ट्रायम्फ बोनेविले बॉबर) और Indian Scout Bobber (इंडियन स्काउट बॉबर) से है।

क्या हैं फीचर्स

हार्ले-डेविडसन नाइटस्टर में 975cc का लिक्विड-कूल्ड 60-डिग्री वी-ट्विन इंजन होगा, जिसमें असिस्ट और स्लिप मैकेनिकल वेट क्लच के साथ छह-स्पीड ट्रांसमिशन होगा. नाइटस्टर का इंजन 7,500 rpm पर 90 bhp पावर और 5,000 rpm पर 95 Nm पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. बाइक में तीन अलग-अलग राइड मोड रेन, रोड और स्पोर्ट मिलेंगे.

हार्ले डेविडसन की कीमत

भारत में हार्ले-डैविडसन बाइक की कीमत ₹ 11.99 लाख रुपये से शुरू होती है। यह प्राइस हार्ले-डैविडसन हार्ले डेविडसन आयरन 883 की है जो सबसे सस्ती बाइक है। हार्ले-डैविडसन की सबसे महंगी बाइक हार्ले-डैविडसन हार्ले डेविडसन रोड ग्लाइड स्पेशल है जिसकी कीमत ₹ 36.99 लाख रुपये है।

राजीव रंजन ने अपने 2 वर्षों के मीडिया करियर में नेशनल, मनोरंजन, लाइफ़स्टाइल, ऑटोमोबाइल, गवर्नमेंट योजना, बिज़नस न्यूज़, फाइनेंस जैसी बीटों पर काम किया है. ecovahan से इन्होने शुरुआत की थी और अब यह अपना योगदान vyaparkaro को दे रहे है।

Leave a Comment