बजट की चिंता छोड़ो! मात्र ₹5,000 में हीरो की इस बाइक को ले जाए घर

अभी के वक्त में भारतीय बाजार में महंगाई दिन दूनी रात चौगुनी बढ़ती हुई नजर आ रही है। ऐसे में किसी भी चीज को खरीदने से पहले आपको काफी सोचना पड़ता है। वही अगर आप बाइक लेने का मन बना रहे है और बजट के कमी के कारण लेने से घबरा रहे है। तो आज आपको जानकारी देने वाले है हीरो की बाइक HF Deluxe के बारे में जिसे आप आसानी से सिर्फ ₹5,000 रुपए में घर ले जा पाएंगे। तो चलिए आपको बताते है कैसे?

Hero HF Deluxe की इंजन, माइलेज और गियर

इस बाइक में आपको 97cc का इंजन दिया गया है जो सिंगल सिलेंडर के साथ आती है। वही इस बाइक की माइलेज भी काफी अच्छी है जिसमे आपको एक लीटर पेट्रोल में 80km की दूरी तय कर पाएंगे। ये बाइक 4 गियर बॉक्स के साथ आती है। इसमें आपको कई बेहतर फीचर्स भी प्रोवाइड किए जाते है। वही इसकी लुक की बात की जाए तो इसे आप तस्वीर में देख सकते है जो काफी शानदार दिख रही है।

Hero HF Deluxe को 5,000 में खरीदे

अब बात करते है की इस बाइक को कैसे सिर्फ 5,000 रुपए में घर ले जा सकते है। तो चलिए इसकी फाइनेंस प्लान आपको बताते है। हीरो द्वारा डेवलप की गई ये बाइक हीरो की सस्ती बाइक में से एक है। जिसकी ऑनरोड कीमत करीब 60,000 रुपए आती है। जिसे आप फाइनेंस प्लान के जरिए सिर्फ 5,000 रुपए की डाउन पेमेंट पे घर ले जा सकते है।

इसके साथ आपको बाकी के पैसे के लिए बैंक से लोन प्रोवाइड कर दिया जा माता है। जिसका समय करीब 3 साल और 5 साल का होता है। अगर आप 3 साल के वक्त वाली लोन लेते है तो आपको हर महीने करीब 2,161 रुपए का ईएमआई पूरे 3 साल तक देना होगा। वही अगर आप 5 साल के लिए लोन लेते है तो हर महीने इससे कम रुपए देने होंगे। वही बैंक आपके इस लोन पे करीब 10% का इंट्रेस्ट लेती है।

राजीव रंजन ने अपने 2 वर्षों के मीडिया करियर में नेशनल, मनोरंजन, लाइफ़स्टाइल, ऑटोमोबाइल, गवर्नमेंट योजना, बिज़नस न्यूज़, फाइनेंस जैसी बीटों पर काम किया है. ecovahan से इन्होने शुरुआत की थी और अब यह अपना योगदान vyaparkaro को दे रहे है।

Leave a Comment