अगर आप नया बाइक खरीदना चाहते हैं और आपके पास नए बाइक खरीदने के लिए बजट नहीं है, तो यह पोस्ट आपके लिए बेस्ट होने वाला है। आज बात करने वाले हैं हीरो की दमदार बाइक Hf Deluxe के बारे में जिसके रेंज और परफॉर्मेंस से कर कोई वाकिफ है।
नए बाइक की कीमत
दरअसल बात यह है कि इस नए बाइक की कीमत कंपनी 59,990 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और ये इसके टॉप वेरिएंट में जाने पर 67,138 रुपये तक हो जाती है। लेकिन आपके पास इतने रुपए का बजट नहीं है तो आप इसे इन तरीकों को अपनाकर केवल ₹19000 में अपने घर ले जा सकते हैं।
Olx से करे खरीददारी
इस हीरो कंपनी की बाइक में दमदार फीचर्स माइलेज देखने को मिलता है। इस बाइक के पुराने मॉडल 2012 मॉडल ऑनलाइन साइट olx पर रजिस्टर्ड किया गया है। अगर आप इस पुराने मॉडल को सेकंड हैंड बाइक के रूप में खरीदना चाहते है तो आपको 19,000 रुपए में अपना बना सकते है।
इसके साथ एचएफ डीलक्स का 2014 मॉडल को DROOM वेबसाइट पर रजिस्टर्ड किया गया है जहा से आप इस बाइक को मात्र 22 हजार रुपये में अपना बना सकते है।
एक ऑफर BIKES4SALE पर भी दिख रहा है। इस ऑफर ने आपको दिल्ली नंबर वाला 2015 मॉडल लिस्ट कर दिया गया जिसे आप मात्र 25,000 रुपये में खरीद सकते है।