पेश है Honda की नई 100CC बाइक, Splendor को देगी कड़ी टक्कर, जारी हुआ टीजर

देश में हौंडा कंपनी ने 100cc मोटरसाइकिल सेगमेंट में नई बाइक बाजार में उतारी हैं फिलहाल हीरो मोटोकॉर्प की स्प्लेंडर का मार्केट में कब्जा है। लेकिन जल्द ही होंडा की नई बाइक इसे टक्कर दे सकती है ।होंडा ने भारत में 15 मार्च को 100cc की मोटरसाइकिल को लॉन्च करने का ऐलान किया है। बाइक के बारे मे ज्यादा जानकारी नहीं है मगर इसके टीजर से हम बाइक का अनुमान लगा सकते है बाइक टिकाऊ और भरोसेमंद होगी, साथ ही अच्छा माइलेज भी देगी।

कंपनी इसे शाइन 100 के नाम से लॉन्च कर सकती है। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। फिलहाल, हीरो स्प्लेंडर भारत की टॉप सेलिंग 100cc कम्यूटर बाइक है। होंडा की आगामी 100cc मोटरसाइकिल की बात करें, तो स्प्लेंडर को चुनौतो देने के लिए कंपनी इस मोटरसाइकिल को एडवांस फीचर्स के साथ लॉन्च कर सकती है।

Honda 10CC Bike

फीचर्स क्या रहेंगे

होंडा की इस मोटरसाइकिल में फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी हेडलाइट, एलईडी डीआरएल, डिस्क ब्रेक और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दे सकती है। इस बाइक में 4-स्पीड गियरबॉक्स दिया जा सकता है। इस बाइक में 60-65 किलोमीटर प्रति पर बने इंजन का इस्तेमाल कर रही है। समय के साथ इसके इंजन को एमिशन नॉर्म्स के अनुसार कई बार अपडेट किया गया है। उम्मीद है कि होंडा अपनी 100cc मोटरसाइकिल में इसी इंजन का इस्तेमाल करेगी।

कीमत कितनी तक रहेगी

होंडा की न्यू 100cc मोटरसाइकिल सेगमेंट की कीमत 71,133 (एक्स-शोरूम) तक रहेगी, होंडा निश्चित रूप से रुपये के नीचे वाहन लॉन्च करेगी। मार्केट में इसकी बुकिंग भी जल्द ही उपलब्ध करवाई जायेगी। 10 हजार से बुकिंग शुरू हो सकती हैं।

राजनीतिक विज्ञान से स्नातक कर कंटेंट राइटिंग किया है। महीनों तक फ्रीलांस करने के बाद अब vyaparkaro वेबसाइट पर ऑटो बीट और बिज़नस की खबरें लिखते हैं। लोग इंटरनेट पर सच्ची खबरें पढ़ें ऐसा इनका मकसद है।

Leave a Comment