आजकल होंडा का स्कूटर भारतीय बाजार में अपना एक अलग ही महत्व है। ग्राहकों को हौंडा स्कूटर काफी ज्यादा पसंद आते हैं। जैसा कि आप सभी जानते हैं की होंडा का एक्टिवा स्कूटर मार्केट में सबसे स्टेबल और अब तक की सबसे ज्यादा बीकने वाली स्कूटी है। होंडा की एक और न्यू मॉडल मार्केट में आई है जो आपके लिए कम बजट में शानदार ऑप्शन हो सकते हैं
होंडा के इस स्कूटर के ऊपर कंपनी दावा करती है कि आप इसे मात्र ₹1 प्रति किलोमीटर के खर्चे पर चला सकते हैं। इसके अलावा इस यदि आप खरीदना चाहें तो मात्र ₹2751 में इसे अपना बना सकते हैं। आइए जानते हैं इस शनदार स्कूटर के बारे में पूरी डिटेल…
शानदार फिचर्स को जोड़ा गया है
हम जिस हौंडा स्कूटी की बात कर रहे हैं उसका नाम Honda Activa 6G H-Smart Scooter है। मार्केट में इसे यूजर्स ले जरूरतों को ख्याल में रखकर उतारा गया है। इसमें कई सारे एक्स्ट्रा दमदार फीचर्स को जोड़ा गया है। इस स्कूटर को जनवरी 2023 में ही लांच किया गया था।
ईएमआई मंथली प्लान
आपको बता दें की इस स्कूटर में 109.51 CC पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल हुआ है। यह 7.84 PS की पावर और 8.90 NM की टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इस स्कूटर को आप मात्र ₹2751 की मासिक किस्त के साथ घर ला सकते हैं।