Honda कम्पनी बाइक व स्कूटर निर्माता की बहुत बड़ी कम्पनी हैं. लेकिन पिछले सालो से कम्पनी का कुछ खास प्रदर्शन देखने को नही मिला है. कंपनी को 21% की ईयरली और 17% की मंथली डिग्रोथ मिली। Activa स्कूटर सबसे ज्यादा बिकने वाला हौंडा कम्पनी का एक मात्र मॉडल है. ऐसे में honda कंपनी स्कूटर सेगमेंट को मजबूत करने के लिए अपने पोर्टफोलियो में नया स्कूटर जोड़ने की तैयारी में है।
हौंडा ने हाल ही में अपना नया स्कूटर Forza 350 पैटेंट करवाया हैं. मगर ये स्कूटर मार्केट मे पहले से ही उपलब्ध है. Company ने इस स्कूटर को इंडिया में ही तैयार किया है. जहां तक इसे इंडियन मार्केट में लॉन्च किए जाने का सवाल है तो कंपनी ने अब तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। बता दें कि होंडा Forza 350 ग्लोबल मार्केट में काफी पॉपुलर स्कूटर हैं
मिलेंगे शानदार इंजन
Forza 350 स्कूटर में 329.6cc, सिंगल-सिलिंडर, 4-वॉल्व, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है। नई स्कूटर में मिलने वाले इंजन में Forza 300 स्कूटर के 279cc इंजन की तुलना में 50cc ज्यादा क्षमता है। 279cc वाला इंजन 25.1hp का पावर और 27.2Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। Forza 350 स्कूटर में मिलने वाले पावर और टॉर्क डिटेल्स की जानकारी सामने नहीं आई है। होंडा के मुताबिक नया स्कूटर पुराने मॉडल की तुलना में अधिक पावर देगा। नए स्कूटर में CVT ट्रांसमिशन मिलता है।
हीरो की नई स्प्लेंडर लोन चाहिए सस्ते e20 इथेनॉल पेट्रोल से भी चलेगी, 1 लीटर में बचेंगे इतने सारे रुपैया
Forza 350 के फीचर्स
Forza 350 में की फीचर्स दिए गए हैं। इस मैक्सी स्कूटर में इलेक्ट्रिकली अजस्टेबल विंडस्क्रीन दिया गया है जो 150 मिमी तक उठाया जा सकता है। स्कूटर में एलईडी लाइट्स, कीलेस इग्निशन, डिजी-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और यूएसबी चार्जर दिया गया है। इसमें फोन रखने के लिए जगह दी गई है, साथ ही पानी की बोतल भी रखी जा सकती है। स्टोरेज की बात करें तो लंबी सीट के नीचे एक बड़ा बिन दिया गया है जिसमें दो हेलमेट रखने के लिए पर्याप्त जगह है।
100KM रेंज के साथ लॉन्च हुआ ये दमदार E-स्कूटर, कीमत इतना की चौक जायेंगे आप
कब होगी लॉन्चिंग
Honda Forza 350 को अभी थाईलैंड में लॉन्च किया गया है। होंडा ने एलान किया था कि Forza 300 का BS6 वेरिएंट वित्त वर्ष 2021 में लॉन्च किया जाएगा। अब यह समय के साथ पता चल सकेगा कि होंडा भारत में Forza 350 को उतारेगी या Forza 300 के BS6 वेरिएंट को पेश करेगी।
सुकन्या समृद्धि योजना: जानिए हर दिन 411 रुपये का निवेश कैसे बन जाएगा 66 लाख रुपये