पूरी दुनिया अभी के वक्त में पूरी तरह से इलेक्ट्रिक की तरफ शिफ्ट हो रही है। जिसमे अब तक कई तरह के इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल को दुनिया के बाजार में उतारा जा चुका है। साथ ही हाइड्रोजन से चलने वाली ऑटोमोबाइल भी उतारा गया है। इसी कड़ी में दस्तक देने वाली है दुनिया की अबतक की सबसे पहली हाइड्रोजन ट्रेन।
दुनिया की पहली Hydrogen Train जर्मनी ने बनाया और अब चीन
दुनिया के कई देश हाइड्रोजन पर चलने वाले ट्रेन पे काम कर रहे है। इसी कड़ी में पिछले वर्ष अगस्त मंथ में जर्मनी ने इतिहास रच दिया जिसमे उन्होंने हाइड्रोजन से चलने वाली पहली हाइड्रोजन पावर्ड ट्रेन को लॉन्च कर दिया। मगर अब चीन ने भी इस क्षेत्र में सफलता हासिल की है। चीन ने भी हाइड्रोजन ट्रेन को बना लिया है और इसे बहुत जल्द लॉन्च करने वाली है। इसका प्रोडक्शन उन्होंने शुरू भी कर दिया है।
Hydrogen Train की रेंज और क्षमता
इस हाइड्रोजन ट्रेन की रेंज करीब 600km की बताई गई है। साथ ही इसकी टॉप स्पीड करीब 160km/hr की होने वाली है। वही इस ट्रेन की क्षमता करीब 1502 यात्रियों की है। ये ट्रेन इंटेलिजेंट मॉनिटरिंग सिस्टम पे काम करता है। जिसमे ऑटोमैटिक वेकअप और स्टार्ट/स्टॉप होती है। ये पूरी तरीके से लेटेस्ट सुविधाओ से लैस होने वाली ट्रेन है।
Hydrogen Train कार्बन के उत्सर्जन को कम करेगा
Hydrogen Train को लाने का सबसे बड़ा मकसद है कार्बन के उत्सर्जन में कमी लाना। ये ट्रेन 500km की रूट पर हर साल करीब 10,000 किलोग्राम से अधिक कार्बनडाइऑक्साइड के उत्सर्जन को कम करेगा। इस ट्रेन पे पूरी दुनिया काम कर रही है और भारत भी इस क्षेत्र में अपना पहला कदम बढ़ा चुका है। जिसके अनुसार दिसंबर 2023 तक भारत भी अपनी पहली हाइड्रोजन ट्रेन को ट्रैक पे उतार देगी।